टाटा मोटर्स में बाहरी को भी नौकरी

'एफटीए' परीक्षा उत्तीर्ण करना है अनिवार्य तीन साल प्रशिक्षण के बाद बाई सिक्स में होगी प्रोन्नति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST)
टाटा मोटर्स में बाहरी को भी नौकरी
टाटा मोटर्स में बाहरी को भी नौकरी

'एफटीए' परीक्षा उत्तीर्ण करना है अनिवार्य

तीन साल प्रशिक्षण के बाद बाई सिक्स में होगी प्रोन्नति

सितंबर-16 में बाहरी के नियोजन पर हुआ था बवाल

-------------------

नंबर गेम

26 मार्च को होगी एफटीए परीक्षा

1000 से ज्यादा परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना

140 सीटों के लिए होगी परीक्षा

60 फीसद अंक मैट्रिक में होने चाहिए कर्मीपुत्रों का

70 फीसद अंक मैट्रिक में होने चाहिए गैर कर्मी पुत्रों का

2012 तक एफटीए परीक्षा में सिर्फ कर्मीपुत्र ही शामिल होते थे

2013 से गैर कर्मी पुत्र को परीक्षा में शामिल होने की मिली छूट

-------------------

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में एफटीए (फुल टर्म अप्रेंटिस) परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले गैर कर्मचारीपुत्रों को भी नौकरी मिलेगी। इस पर प्रबंधन-यूनियन की रजामंदी हो गई है।

टाटा स्टील में अप्रेंटिस करने वाले बाहरी युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने के बाद कंपनी में ही नियोजित कर लिया जाता हैं। इसी तर्ज पर यहां भी एफटीए परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले बाहरी युवक-युवतियों को काम पर रखने की सहमति बनी हैं।

हालांकि इससे पूर्व सितंबर 2016 में एफटीए की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले बाहरी को बाई सिक्स का दर्जा देने पर बवाल मचा था। यूनियन ने आपत्ति दर्ज कराई थी, टाटा मोटर्स सीईबी (सेंटल इंप्लायमेंट ब्यूरो) कार्यालय में हंगामा भी हुआ था लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है। इस साल एफटीए परीक्षा में उत्तीर्ण कर्मचारी पुत्रों व गैर कर्मचारीपुत्रों दोनों को एक साथ तीन साल का प्रशिक्षण देने के बाद टेंपोरैरी पुल में रखना है तथा वरीयता क्रम के आधार पर सभी को स्थायी होना है।

chat bot
आपका साथी