विश्व योग दिवस पर हजारों ने किया योग

फोटो 4 व 5 फोटो जरूर लगा दिजीएगा। संवाद सहयोगी, घाटशिला : विश्व योग दिवस पर बुधवार ताम्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 02:49 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 02:49 AM (IST)
विश्व योग दिवस पर हजारों ने किया योग
विश्व योग दिवस पर हजारों ने किया योग

फोटो 4 व 5

फोटो जरूर लगा दिजीएगा।

संवाद सहयोगी, घाटशिला : विश्व योग दिवस पर बुधवार ताम्र प्रतिभा मंच पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चों व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ योग अभ्यास किया। योग शिक्षिका सर्वागिनी गांगुली ने बच्चों व उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को कई योग व्यायाम कराया। योग शिक्षिका ने लोगों को योग के प्रणायाम व उससे मिलने वाले लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। दंडाधिकारी सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी देवेन्द्र दास, सीओ राजेंद्र प्रसाद, बीईईओ वैधनाथ प्रधान, भाजपा के जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, बीडीओ संजय पांडेय ने भी योग शिविर में शामिल हुए। मउभंडार ताम्र प्रतिभा मंच में सुबह साढे छह बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक योग कराया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वैधनाथ प्रधान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग से मनुष्य का शरीर स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को भी बच्चों को योग कराने के निर्देश दिए। मौके पर प्रमुख हीरामुनी मुर्मू, सुरेश चौहान, प्रभारी कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रोहित ¨सह, संजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, बबलू प्रसाद, कालीराम शर्मा समेत कई स्कूलों के शिक्षकगणमौजूद थे।

--------------------

विद्या मंदिर के बच्चों ने किया योग

फोटो

घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में विश्व योग दिवस पर स्कूली बच्चों ने योग अभ्यास किया। योग दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। स्कूल प्रांगण में एक साथ स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने योग किए। योग प्रशिक्षक के द्वारा स्कूली बच्चों को योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

-------------

संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल टुमांगडुंगरी

संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल टुमांगडुंगरी में प्राचार्य सिस्टर किरण के नेतृत्व में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। सिस्टर किरण ने कहा कि लोगों को कम से कम प्रत्येक दिन आधे घंटे योग जरूर करना चाहिए। योग से मनुष्य का स्वास्थ्य के अलावा मानसिक शांति मिलती है। योग शिविर में मुख्य रूप से सिस्टर ज्योति, एलिजाबेथ ¨सगार, अरुण कुमार नायडू, झरना प्रभात दे, प्रकाश शर्मा, आर लता, सुपर्णा चटर्जी, अनसुईया सिन्हा, नीलम रूपा तिर्की, गुरमीत कौर, सबिता दास, मनजिन्दर कौर, सोभा दत्ता, सुनीता डानियल, जैस्मिन सिगार, सरिता पात्रो, शिखा मुखर्जी, मंजुसा कंडीर, संचित्रा रानी दत्ता आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी