श्‍याम महोत्‍सव का न्‍योता देने निकला रथ, जानिए क्‍या होगा खास Saraikela News

श्‍याम मित्र मंडल ने सरायकेला में आयोजित होनेवाले श्‍याम महोत्‍सव का न्‍योता देने के लिए प्रचार रथ को रवाना किया। महोत्‍सव का आयोजन बिरसा मुंडा स्‍टेडियम में होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 12:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 12:54 PM (IST)
श्‍याम महोत्‍सव का न्‍योता देने निकला रथ, जानिए क्‍या होगा खास Saraikela News
श्‍याम महोत्‍सव का न्‍योता देने निकला रथ, जानिए क्‍या होगा खास Saraikela News

सरायकेला, जासं। कोल्‍हान के सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 22 फरवरी को भव्य निशान एवं शोभा यात्रा के साथ श्री श्याम रंग रंगीला बसंत ऋतु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम से प्रचार रथ निकाला गया जिसे श्याम मित्र मंडल सरायकेला के सदस्यों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ सरायकेला के अलावे कोल्हान के विभिन्न शहरों में जाकर श्री श्याम रंग रंगीला बसंत ऋतु महोत्सव के आयोजन की जानकारी देगा। 

आयोजन समिति के सुमित चौधरी ने बताया कि महोत्‍सव में  भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न शहरों के कलाकार भाग लेंगे। महोत्‍सव का मुख्य आकर्षण गरबा एवं डांडिया होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22  फरवरी को  सुबह  9:11 बजे लक्ष्मी नरायण मंदिर से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक भव्य निशान एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो 12:30 बजे महोत्‍सव स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेगी। इस मौके पर शोभा यात्रा में ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी। निशान एवं शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर नगर भ्रमण करते हुये समारोह स्थल तक पहुंचेगी।

महोत्‍सव में लगेगा छप्‍पन भोग

महोत्सव के मौके पर भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके अलावे भगवान का अखंड ज्योति, आलौकिक श्रृंगार व अदभुत दरबार सजाया जाएगा। निशान यात्रा में पिछले वर्ष की भांति इस साल भी श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा झांकी निकाली जाएगी। जिसमें इत्रों की सुगंधित वर्षा होगी। मुख्य आकर्षण के रूप में शिवाजी ढोल-ताशा बैंड बाजा का कार्यक्रम नागपुर महिला-पुरुष टीम के द्वारा किया जाएगा।

नृत्‍य नाटिका होगी आकर्षण का केंद्र

भजन संध्या में मोहन दास जी महराज श्याम मंदिर कमेटी खाटू धाम पुजारी, श्याम सिंह चौहान, संजय मित्तल कोलकाता, नीरज शास्त्री वृन्दावन, उमा लहरी जयपुर व कोलकाता द्वारा भव्य नृत्य नाटिका प्रदर्शित की जाएगी।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य युद्ध स्तर पर तैयारी में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी