एप में दिखी सात घंटे रीशिड्यूल, इधर टाटानगर से गुजर गई राजधानी एक्‍सप्रेस Jamshedpur News

Indian Railway. व्हेयर इज माइ ट्रेन एप की गड़बड़ी से यात्री गफलत में पड़ गए और उनकी ट्रेन छूट गई। एप में ट्रेन सात घंटे रीशिड्यूल दिख रही थी जबकि ट्रेन सही समय से चल रही थी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 10:32 AM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 10:32 AM (IST)
एप में दिखी सात घंटे रीशिड्यूल, इधर टाटानगर से गुजर गई राजधानी एक्‍सप्रेस Jamshedpur News
एप में दिखी सात घंटे रीशिड्यूल, इधर टाटानगर से गुजर गई राजधानी एक्‍सप्रेस Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Indian Railway 'व्हेयर इज माई ट्रेन' एप में भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 22823 सात घंटे रीशिड्यूल दिख रही थी। यात्री समझ रहे थे कि भुवनेश्वर में है। इधर, यह ट्रेन टाटानगर से गुजर गई। जब पता चला तो यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर बवाल काटा।

भुवनेश्वर से ट्रेन खुलने का समय सुबह 9.30 बजे है। लेकिन, एप का डाटा अपडेट नहीं हो रहा था। यात्रियों को लगा कि किसी वजह से ट्रेन भुवनेश्वर से नहीं चली है। यहां ट्रेन के पहुंचने का समय चार बजे है। एप में इसके पहुंचने का समय रात 10.50 बजे बताया गया। यात्रियों को जब शक हुआ तो दूसरे एप में लाइव ट्रेन स्टेटस सर्च करने लगे। तब पता चला कि ट्रेन सही समय पर चल रही है। पूछताछ केंद्र में भी सही समय बताया गया। यह सुन यात्रियों के होश उड़ गए। दौड़ते-भागते वे स्टेशन पहुंचे। तबतक ट्रेन टाटानगर को टाटा कर चुकी थी। वहीं, भारतीय रेलवे की नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) नामक एप में राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का समय सही दिखाया जा रहा था।

20 मिनट रुकी रही आउटर पर राजधानी

भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन आने से पहले सालगाझुड़ी के पास मालगाड़ी पास कराने के लिए 20 मिनट तक आउटर पर रुकी रही। ट्रेन में दो बच्चों की तबीयत खराब थी। वह बार-बार उल्टी कर रहे थे। मालगाड़ी गुजरने के बाद ट्रेन को पास दिया गया।

chat bot
आपका साथी