शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या चार अंतर्गत मुस्लिम बस्ती हाट चाली के समीप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 02:47 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:47 AM (IST)
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत

संवाद सूत्र, चाकुलिया : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या चार अंतर्गत मुस्लिम बस्ती हाट चाली के समीप 24 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक शौचालय में गड़बड़ी की शिकायत स्थानीय लोगों ने की है। बस्तीवासियों का आरोप है कि शौचालय निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख दिया गया है। प्राक्कलन के मुताबिक काम नहीं हो रहा है। शौचालय भवन की दीवार, छत एवं टंकी का निर्माण सही तरीके से नहीं हो रहा है। मुस्लिम बस्ती निवासी मोहम्मद हैदर, शेख मुस्ताक, शेख अख्तर, मोहम्मद तनु, शेख बरकत, मोहम्मद नौशाद, शेख रईस आदि ने शौचालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया। कहा कि विभागीय अभियंता कभी काम देखने तक नहीं आते, इसकी शिकायत वह जल्द ही कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर करेंगे।

बगल में बना डाला दूसरा शौचालय :

मुस्लिम बस्ती हॉट चाली के समीप जिस जगह पर 24 लाख की लागत से नया सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है उसके ठीक बगल में पहले से एक सामुदायिक शौचालय बना हुआ है। ऐसे में बस्ती के लोग नए शौचालय के स्थल चयन पर सवाल खड़े कर रहे हैं उनका कहना है कि जब पहले से ही एक शौचालय बना हुआ था तो उसी के बगल में दूसरा शौचालय बनाने का क्या औचित्य इस बाबत पूछने पर वार्ड चार के पार्षद असगर हुसैन ने बताया कि उन्होंने भी शौचालय के स्थल पर आपत्ति जताई थी बावजूद इसके वहीं पर बनाया जा रहा है उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी असंतोषजनक बताया।

chat bot
आपका साथी