घुटिया सबर बस्ती का स्कूल 25 दिनों से बंद

संवाद सूत्र, गालूडीह : बड़ाखुर्शी पंचायत की घुटिया सबर बस्ती में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय पिछ

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:49 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 02:49 AM (IST)
घुटिया सबर बस्ती का स्कूल 25 दिनों से बंद

संवाद सूत्र, गालूडीह : बड़ाखुर्शी पंचायत की घुटिया सबर बस्ती में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय पिछले 25 दिनों से ताला लटका हुआ है। इस विद्यालय में 17 सबर बच्चे ही पढ़ते हैं। विद्यालय का संचालन पारा शिक्षक प्रेम चंद्र महतो के द्वारा किया जाता था। पिछले 19 सितंबर से पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से सबर बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है। विद्यालय बंद होने से बच्चे दिन भर गांव के चौपाल पर खेलकूद में समय काट रहे हैं। स्कूल बंद होने के कारण मिड डे मील भी नहीं मिल पा रहा है। 25 दिन बीत जाने के बावजूद कोई भी सरकारी शिक्षक नही पहुंचे हैं। जबकि कार्यालय के अनुसार उल्दा नव प्राथमिक विद्यालय में प्रदीप कुमार मांझी को योगदान देने का निर्देश दिया गया है। शिक्षक प्रदीप कुमार मांझी ने कहा कि उन्हें धोडांगा प्राथमिक विद्यालय भेजा गया है उल्दा नहीं। विद्यालय की रसोइया दुर्गी सबर ने बताया कि 19 सितंबर से लगातार चार दिन तक बच्चों स्कूल पहुंचे थे पर शिक्षक के नहीं रहने के कारण विद्यालय के भंडार की चाबी उनके पास है। इसलिए मध्याह्नन भोजन नहीं बन पाया। चार दिन तक जब कोई शिक्षक नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने प्रेम चंद्र महतो को स्कूल का चाबी भी सौंप दी। इसके बाद से अब तक स्कूल में ताला बंद है। इस संबंध में बीईईओ बैद्यनाथ प्रधान ने बताया कि सबर बच्चों को शिक्षा मिले इसके लिए वहां नव प्राथमिक विद्यालय खोला गया था। यदि ऐसी सूचना है तो हर हाल में शुक्रवार से स्कूल खोलने की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी