Bengal में चुनाव बाद हिंसा की सरयू राय की पार्टी भाजमो ने की निंदा, कही ये बात

violence in Bengal भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है। श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव एक लोकतांत्रिक परंपरा है और चुनाव के बाद राराजनीतिक शुचिता कायम रखनी चाहिए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:59 AM (IST)
Bengal में चुनाव बाद हिंसा की सरयू राय की पार्टी भाजमो ने की निंदा, कही ये बात
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संस्थापक विधायक सरयू राय।

जमशेदपुर, जासं। भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है। श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव एक लोकतांत्रिक परंपरा है और चुनाव के बाद राजनीतिक दलों को राजनीतिक शुचिता कायम रखनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के निर्णय आने के तुरंत बाद ही हिंसा भड़क उठी और उपद्रवियों द्वारा एक विशेष राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के दफ्तरों, आवासों पर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ व आगजनी की जा रही है। दुकानों-प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है, जिससे वहां के व्यापारियों में भय का माहौल है। श्रीवास्तव ने राष्ट्रपति और प.बंगाल के राज्यपाल से मांग की है कि तत्काल बंगाल के पुलिस महानिदेशक को निर्देशित करें और हिंसा भड़काने वाले उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी