जेपीएस बारीडीह बना रेनबो फेस्ट का विजेता

चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में रेनबो फेस्ट 2017 का शनिवार को आया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 11:12 PM (IST)
जेपीएस बारीडीह बना रेनबो फेस्ट का विजेता
जेपीएस बारीडीह बना रेनबो फेस्ट का विजेता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में रेनबो फेस्ट 2017 का शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें शहर के 25 स्कूलों के करीब 550 छात्रों ने भाग लिया। फेस्ट में छात्रों ने अपनी कला को बखूबी प्रस्तुत किया और अपनी प्रतिभा को दर्शकों व जजों के सामने रखा। इस फेस्ट का ओवरऑल चैंपियन जेपीएस बारीडीह रहा। वहीं उप विजेता चिन्मया साउथ पार्क रहा। विजेताओं को जुस्को एमडी की पत्‍‌नी वंदना माथुर ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने मदर एंड चाइल्ड रिलेशन पर टैटू मेकिंग, कार्टून कैरेक्टर पर फेस पेंटिंग, रद्दी चीजों के इस्तेमाल से कार्ड मेकिंग, भारतीय परंपरा पर आधारित रंगोली मेकिंग समेत कई प्रकार की कला का बेहतरीन नमूना पेश किया।

------------

इन्हें मिला पुरस्कार : फेस पेंटिंग : जेपीएस, संत मेरीज, चिन्मया विद्यालय, कार्ड मेकिंग : चिन्मया विद्यालय, केपीएस गम्हरिया, डीबीएमएस कैरियर एकेडमी, कोलाज : शिक्षा निकेतन, चिन्मया व नरभेराम, जेपीएस व जेएच तारापोर, टैटू मेकिंग : केपीएस गम्हरिया, एसडीएसएम, एसकेपीएस, रंगोली : डीएवी बिष्टुपुर, सीपीएस आदित्यपुर, कॉन्वेंट व काशीडीह हाइ स्कूल, फ्रुट एंड वेज आर्ट : केपीएस बर्मामाइंस, जुस्को साउथ पार्क, कॉन्वेंट, मास्टर स्ट्रोक : विद्या भारती चिन्मया विद्यालय व चिन्मया विद्यालय, जेपीएस व संत मेरीज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी