लोगों को मौत के मुंह से बचाएगा रेलवे ओवरब्रिज

जुगसलाई में रेलवे क्रासिंग पर 31.99 करोड़ रुपये की लागत से बन र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Nov 2018 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 12:18 AM (IST)
लोगों को मौत के मुंह से बचाएगा रेलवे ओवरब्रिज
लोगों को मौत के मुंह से बचाएगा रेलवे ओवरब्रिज

मुजतबा हैदर रिजवी, जमशेदपुर : जुगसलाई में रेलवे क्रासिंग पर 31.99 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा रेलवे ओवरब्रिज लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाएगा। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, इस रेलवे क्रासिंग पर होने वाले हादसों में अमूमन हर साल 25 लोग अपनी जान गंवा बैठते थे। अब ओवरब्रिज बन जाने के बाद लोगों को जुगसलाई से बिष्टुपुर आने में रेलवे क्रासिंग पार करने का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा।

इस रेलवे फाटक के बन जाने से जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू, जगन्नाथपुर, जगदीशपुर, राजनगर आदि तक के लोगों को फायदा होगा। अभी इन इलाकों के लोग बिष्टुपुर और साकची आने के लिए जुगसलाई रेलवे क्रासिंग का इस्तेमाल करते हैं। टाटा नगर रेलवे स्टेशन के काफी करीब और मोड़ पर होने की वजह से ये रेलवे क्रासिंग बेहद खतरनाक है। अक्सर ट्रेनें रफ्तार से निकलती हैं। मोड़ होने की वजह से ट्रेनें जब करीब आ जाती हैं तभी लोगों की नजर उस पर पड़ती है। लेकिन, ओवरब्रिज बन जाने से रेलवे क्रासिंग पर हादसे खत्म हो जाएंगे।

-----------

जुगसलाई को जाम से मिलेगी निजात

रेलवे ओवरब्रिज बन जाने के बाद जुगसलाई को जाम से निजात मिल जाएगी। अभी जुगसलाई में रोज जाम लगता है। अक्सर रेल फाटक बंद होता है। जुगसलाई के लोगों को इस पार बिष्टुपुर और साकची आने के लिए काफी इंतजार और जद्दोजहद करनी पड़ती है।

----------------

लाखड़ मैदान में बन रहे पिलर

रेलवे ओवरब्रिज का पिलर 5.99 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। बिष्टुपुर की तरफ का पिलर बन कर तैयार हो गया है। रेलवे लाइन के उस पार जुगसलाई की तरफ पिलर का निर्माण चल रहा है। इसके पहुंच पथ का निर्माण 12 करोड़ रुपये की लागत से होगा। ये निर्माण त्रिवेणी इंजीकाम कंपनी करेगी। इसका एक पहुंच पथ जुगसलाई में गौरीशंकर रोड मोहल्ले में रेलवे की जमीन पर बनेगा। इस जमीन के एवज रेलवे दिए जाएंगे।

------

रायपुर में बन रहा 329 मीटर लंबा पुल

रेलवे ओवरब्रिज का मुख्य पुल लोहे का होगा। इसे रेलवे अपनी रायपुर स्थित फैक्ट्री में बना रही है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि ये पुल 329 मीटर लंबा और 13.80 मीटर चौड़ा होगा। पुल बनने के बाद इसे रायपुर से लाकर पिलर पर रख दिया जाएगा।

---

रेलवे ओवरब्रिज बन जाने के बाद रेलवे क्रासिंग पर होने वाले हादसों से निजात मिल जाएगी। ये ओवरब्रिज जुगसलाई से लेकर राजनगर वालों तक के लिए फायदेबंद साबित होगा।

संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग

chat bot
आपका साथी