Indian Railways : रेल यात्री ध्यान दें- 11 से 20 जून तक दो जोड़ी कोविड एसी स्पेशल ट्रेन रद

Indian Railways दक्षिण- पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर तथा चक्रधरपुर होते हुए चलनेवाली दो जोड़ी कोविड एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 11से 20 जून तक रद कर दिया है। अगर आपने इस दौरान यात्रा की योजना बना रही है तो पढ लें ये खबर।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 11:33 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 04:26 PM (IST)
Indian Railways : रेल यात्री ध्यान दें- 11 से 20 जून तक दो जोड़ी कोविड एसी स्पेशल ट्रेन रद
यास तूफान के बाद भी रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया था।

चक्रधरपुर, जासं। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर तथा चक्रधरपुर होते हुए चलनेवाली दो जोड़ी कोविड एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 11से 20 जून तक रद कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर से खुलकर टाटानगर होते हुए न्यू दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली कोविड एसी स्पेशल 11,14,17 तथा 18 जून को रद रहेगी।

वहीं न्यू दिल्ली से खुल कर टाटानगर होते हुए भुवनेश्वर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 02824 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर कोविड एसी स्पेशल 12,15,17 तथा 19 जून को रद रहेगी। जबकि भुवनेश्वर से खुल कर चक्रधरपुर होते हुए न्यू दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02855 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली कोविड एसी स्पेशल 12 व 19 जून को रद रहेगी। वहीं न्यू दिल्ली से खुल कर चक्रधरपुर होते हुए भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन नंबर 02856 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर कोविड एसी स्पेशल 13 व 20 जून को रद रहेगी। ज्ञात हो कि यास  तूफान के बाद भी रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का परिचालन पहले भी विभिन्न तिथियों में रद कर दिया था।

chat bot
आपका साथी