टाटानगर स्टेशन पर साढ़े पांच घंटा का ब्लाक आज

टाटानगर स्टेशन के पुराना फुटओवर ब्रिज को खोलने के लिए मंगलवार को साढ़े पांच घंटा का ब्लाक टाटानगर स्टेशन के लाइन नंबर चार व पांच में लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:00 AM (IST)
टाटानगर स्टेशन पर साढ़े पांच घंटा का ब्लाक आज
टाटानगर स्टेशन पर साढ़े पांच घंटा का ब्लाक आज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पुराना फुटओवर ब्रिज को खोलने के लिए मंगलवार को साढ़े पांच घंटा का ब्लाक टाटानगर स्टेशन के लाइन नंबर चार व पांच में लिया जाएगा। यह जानकारी चीफ आपरेशन मैनेजर बीएन मंडल ने पत्र दी है। पत्र जारी कर उन्होंने कहा है कि यह ब्लॉक सुबह 8.30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को रद किया गया है और कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है

यह ट्रेनें हुईं रद

ट्रेन संख्या 08011 व 08012 चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 58031 व 58032 टाटा-चाकुलिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन को भी 22 जनवरी को रद कर दिया गया है।

--------

यह ट्रेनें हुईं शार्ट टर्मिनेट

ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन 22 जनवरी को गम्हरिया स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर व 58661 टाटा-हटिया पैसेंजर ट्रेन को टाटा से गम्हरिया के बीच रद कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 58662 हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन गम्हरिया स्टेशन में शाट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 58662 हटिया टाटा पैसेंजर व 58113 टाटा-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को टाटा व गम्हरिया के बीच 22 जनवरी को रद कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 58104 बड़बिल-टाटा पैसेंजर ट्रेन को सोनगरी में शाट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 58104 बड़बिल-टाटा पैसेंजर व 58103 टाटा-बड़बिल पैसेंजर ट्रेन को सोनगरी-टाटा-सोनगरी के बीच 22 जनवरी को रद कर दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 58024 बरकाकाना-टाटा पैसेंजर ट्रेन को कांड्रा स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। जबकि 58024 बरकाकाना पैसेंजर व ट्रेन संख्या 58023 टाटा बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन को कांड्रा-टाटा-कांड्रा के बीच रद कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 13301 व 13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को गम्हरिया स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को गम्हरिया-टाटा-गम्हरिया के बीच रद कर दिया जाएगा।

यहां-यहां रुकेगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 13512 व 13511 आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गम्हरिया व आदित्यपुर स्टेशन पर 22 जनवरी को किया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 58021 खड़गपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन डीजल इंजन के साथ अपने समय से चलेगी।

chat bot
आपका साथी