पुरुषोत्तम आज नहीं आएगी टाटानगर, 28 को भी मार्ग बदलेगा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डेहरी आनसोन में नन इंटर लॉकिंग वर्क के कारण पुरी नई दिल्ली पुरु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:55 PM (IST)
पुरुषोत्तम आज नहीं आएगी टाटानगर, 28 को भी मार्ग बदलेगा
पुरुषोत्तम आज नहीं आएगी टाटानगर, 28 को भी मार्ग बदलेगा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डेहरी आनसोन में नन इंटर लॉकिंग वर्क के कारण पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को टाटानगर नहीं आएगी। यह मंगलवार को बदले हुए मार्ग मुरी, बरकाकाना, गड़वा रोड व चुनार होते इसका परिचालन होगा। जबकि नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन 23 व 28 अक्टूबर को बदले हुए मार्ग चुनार, गरवा रोड, बरकाकाना व मुरी होते हुए होगा। वहीं टाटानगर से अमृतसर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 24 व 29 अक्टूबर को रद रहेगी। जबकि अमृतसर से टाटानगर आने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 24 व 26 अक्टूबर को रद रहेगी।

सेकेंड एंट्री गेट टिकट काउंटर के समीप छिनतई : टाटानगर स्टेशन के सेकेंड एंट्री टिकट काउंटर के समीप सोमवार की देर शाम टेल्को निवासी सुशीला देवी के हाथ से मोबाइल छीनकर उचक्का अपने साथी की बाइक में बैठकर फरार हो गया। महिला शोर मचाती रह गई। सुशीला देवी अपने पति के साथ टिकट कटाने आई थीं। पति टिकट कटाने के लिए काउंटर के पास गया था और वह गेट के समीप खड़ी होकर मोबाइल से बात कर रही थीं। उसी दौरान एक युवक झपंट्टा मारकर मोबाइल छीन कर फरार हो गया।

21 हजार टिकट सोमवार को काउंटर से हुई बिक्री : टाटानगर स्टेशन के बुकिंग काउंटर से सोमवार को 21 हजार टिकटों की बिक्री हुई। सोमवार को भी टिकट काउंटर में भीड़ रही। यहां प्रतिदिन 15-16 हजार टिकटों की बिक्री होती है।

चार घंटा विलंब से पहुंची जम्मूतवी एक्सप्रेस : जम्मू से टाटानगर आने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.20 की जगह दोपहर 2.25 बजे चार घंटा विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची।

दो घंटा विलंब से पहुंची छपरा-टाटा एक्सप्रेस : छपरा से टाटा आने वाली छपरा-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6.35 बजे की जगह दो घंटा विलंब से 8.30 बजे सुबह टाटानगर स्टेशन पहुंची।

chat bot
आपका साथी