अध्यक्ष शहर से बाहर, कैसे भरेंगे नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : स्टील वर्कर्स वेलफेयर सोसाइटी में नामांकन पत्र जमा करने का बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:23 PM (IST)
अध्यक्ष शहर से बाहर, कैसे भरेंगे नामांकन पत्र
अध्यक्ष शहर से बाहर, कैसे भरेंगे नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : स्टील वर्कर्स वेलफेयर सोसाइटी में नामांकन पत्र जमा करने का बुधवार को अंतिम दिन है। सवाल उठता है कि शहर से बाहर चल रहे टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद अपना नामांकन पत्र कैसे भरेंगे।

सोसाइटी की परंपरा के अनुसार टाटा वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष ही इसका पदेन अध्यक्ष होता है। पूर्व में सोसाइटी की कमेटी मीटिंग में आर रवि प्रसाद को बतौर सदस्य को-ऑप्ट कर लिया गया था। अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरना होगा।

यूनियन अध्यक्ष ने अपना नामांकन पत्र खरीदने के लिए कमेटी मेंबर अंजनी पांडेय को अधिकृत तो कर दिया, लेकिन इस नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कौन करेगा? यह सवाल सभी के जहन में घूम रहा है। हालांकि यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के खिलाफ किसी भी सदस्य ने नामांकन पत्र नहीं लिया है और उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले नामांकन पत्र भरना होगा। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे तक है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच के बाद शाम पांच बजे उम्मीदवारों के नाम का भी प्रकाशन होना है। हालांकि इस पूरी व्यवस्था में यूनियन उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ही चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समस्या से वे पार कैसे पाते हैं?

25 ने लिया नामांकन पत्र : टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय के सभागार में सोसाइटी चुनाव के उम्मीदवारों के बीच मंगलवार सुबह दस से बारह बजे के बीच शाहनवाज आलम व चुनाव कमेटी के सदस्य हरिकृष्ण दुबे व आरके सिंह ने नामांकन पत्र का वितरण किया। इस चुनाव में कार्यकारिणी के दस पदों के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। सोसाइटी चुनाव में 77 सदस्य कमेटी मेंबर और पदाधिकारी के चुनाव के लिए सीधे मतदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी