प्री-मानसून बारिश से किसानों ने खेतों में शुरू किया काम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : प्री-मानसून बारिश की दस्तक के बाद पूर्वी सिंहभूम के किसानों के चेह

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 03:03 AM (IST)
प्री-मानसून बारिश से किसानों ने खेतों में शुरू किया काम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : प्री-मानसून बारिश की दस्तक के बाद पूर्वी सिंहभूम के किसानों के चेहरे खिल गये हैं। किसानों ने खेतों में काम शुरू भी कर दिया है। मई माह के दूसरे पखवारे से ही खेतों में हल लगाकर खेत की मिंट्टी पलटने का काम शुरू कर दिया गया, ताकि खेतों में जैविक खाद मिलाया जा सके। हल्की बारिश होने के कारण खेत म नमी हो, सो खेतों में काम लग गया है।

मई में ही प्री-मानसून बारिश की अच्छी दस्तक ने किसानों में इस साल अच्छी फसल की उम्मीद जगा दी है। चूंकि मौसम विभाग ने भी इस बार अच्छी बारिश का पूर्वानुमान किया है, इसलिए उत्साह खेतों में दिख रहा है। खेतों में काम बंद होने के कारण ठेकेदारी (दिहाड़ी) मजदूरी करने शहर आने वाले किसानों ने मजदूरी छोड़ अब खेतों का रुख कर लिया है। पोटका प्रखंड में धान की खेती करने वाले कन्हाई बेसरा ने बताया कि जून के दूसरे पखवारे में खेतों में काम तेज हो जाएगा। दूरदर्शन पर मौसम का मिले पूर्वानुमान का हवाला देते हुए बेसरा ने बताया कि इस बार मानसून के समय से पहले झारखंड में प्रवेश करने की उम्मीद की जा रही है। प्री-मानसून की बारिश मई में ही शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र राची के हवाले से टीवी पर बताया गया है कि अलनीनो का असर कम रहने से इस बार छह प्रतिशत अधिक बारिश की संभावना है। झारखंड में 10 जून से मानसून की बारिश शुरू हो जाने की उम्मीद है, इस लिहाज से जून के दूसरे पखवारे से ही खेत में धान की फसल के लिए काम तेज कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी