सुंदरवन के पास फटा पाइप लाइन, 8000 घरों मे नहीं होगी जलापूर्ति Jamshedpur News

मानगो में बिजली व गैस पाइप लाइन का काम होने के कारण आए दिन जलापूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। मंगल कालोनी परमेश्वर कालोनी समता नगर पारडीह में जलापूर्ति ठप रहेगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 09:12 PM (IST)
सुंदरवन के पास फटा पाइप लाइन, 8000 घरों मे नहीं होगी जलापूर्ति Jamshedpur News
सुंदरवन के पास फटा पाइप लाइन, 8000 घरों मे नहीं होगी जलापूर्ति Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। मानगो में बिजली व गैस पाइप लाइन का काम होने के कारण आए दिन जलापूर्ति योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसका खामियाजा मानगो के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

गुरुवार को नेशनल हाइवे 33 पर सुंदरवन फैज वन के पास नाला निर्माण का काम के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसके कारण मानगो में जलापूर्ति बाधित हो गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी भाजमो नेता संतोष भगत को दी। मौके पर पहुंच कर संतोष भगत ने इसकी जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार सिंह को दिया।

जानकारी मिलते ही जूनियर इंजीनियर संजीत कुमार और पाइप लाइन इस्पेक्टर वकील सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जोन नंबर एक का टंकी जो कि 25 लाख लीटर का है वह बंद रहेगा। शुक्रवार को काम होने के कारण जलापूर्ति बाधित रहेगी। जिन इलाकों में जलापूर्ति नहीं होगी उसमें मंगल कालोनी, परमेश्वर कालोनी, समता नगर, पारडीह उपर टोला, नीचे टोला, इंद्रा कालोनी, गुलाब बाग, माधव बाग कालोनी, हलधर महतो कालोनी, रोड नंबर 15, सहारा सिटी आदि इलाके में जलापूर्ति नहीं होगी। 

chat bot
आपका साथी