कचरे की सड़ांध से बेहाल थे लोग, सफाई कर बना दिया सेल्फी प्वाइंट Jamshedpur News

जिस जगह से लोग कुछ दिन पहले नाक पर रूमाल रखकर गुजरते थे आज वहां सेल्फी ले रहे हैं। जगह साफ-सुथरी हो गई है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 08:48 PM (IST)
कचरे की सड़ांध से बेहाल थे लोग, सफाई कर बना दिया सेल्फी प्वाइंट Jamshedpur News
कचरे की सड़ांध से बेहाल थे लोग, सफाई कर बना दिया सेल्फी प्वाइंट Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जिस जगह से लोग कुछ दिन पहले नाक पर रूमाल रखकर गुजरते थे, आज वहां सेल्फी ले रहे हैं। जगह साफ-सुथरी हो गई है और यहां सेल्‍फी प्‍वाइंट बना दिया गया है। यह काम जुगसलाई नगर परिषद में हुआ है।

जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि काफी दिन से तैयारी चल रही है इलाके को डस्टबिन मुक्त बनाने की। जुगसलाई के वार्ड नंबर छह के अंतर्गत आने वाले रामचंद्र मोड़ के पास मौजूद डस्टबिन प्वाइंट  से वहां के दुकानदार ही नहीं बल्कि आस-पास रहने वाले लोग भी परेशान थे। बहुत से लोग कचरे की वजह से उस रास्ते गुजरते भी नहीं थे।

लोगों की शिकयत के बाद सफाई टीम ने मंगलवार सुबह वहां पहुंच लोगों को जागरूक करने के बाद डस्टबिन हटवाया तथा मिट्टी डालकर उस जगह को सेल्फी प्वाइंट के रूप में तैयार किया, ताकि लोग जागरूक हों और कचरा वहां न फेंके। मौके पर लोगों ने खुशी जताते हुए सेल्फी ली और यह वादा किया कि अब सभी लोग घर-घर कचरा उठाने वाली सफाई गाड़ी में ही डालेंगे। सफाई टीम का नेतृत्व स्वच्छता विशेषज्ञ सोनी कुमारी एवं सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार कर रहे थे।

टीम में वार्ड सुपरवाइजर सहेंद्र कुमार, मनजीत कुमार, अजय कुमार, नवीन कुमार,  मेट बृजमोहन सोरेन, राजू एवं स्थानीय निवासी कुलदीप सिंह, करुण सुदेरा, कुलवंत सिंह, राजा भाटिया, परमजीत सिंह लकी, मो. सुरोज, असगर अली जितेंद्र सिंह और कुलदीप श्रीवास्तव भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी