कोल्हान विश्वविद्यालय में आज से ऑनलाइन कक्षाएं, शिक्षकों को कॉलेज आकर लेना होगा क्लास

Jharkhand Lockdown.कोल्हान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं पूर्ववत गुरुवार से प्रारंभ हो जाएंगी। अप्रैल माह तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षकों को कॉलेज आना ही होगा तभी जाकर उनकी उपस्थिति मान्य होगी। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 09:31 AM (IST)
कोल्हान विश्वविद्यालय में आज से ऑनलाइन कक्षाएं, शिक्षकों को कॉलेज आकर लेना होगा क्लास
ऑफलाइन परीक्षाएं कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए होगी।

जमशेदपुर, जासं। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति पर कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं पूर्ववत गुरुवार से प्रारंभ हो जाएंगी। अप्रैल माह तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षकों को कॉलेज आना ही होगा, तभी जाकर उनकी उपस्थिति मान्य होगी। इस दौरान शिक्षक अन्य आवश्यक कार्य भी करेंगे। घंटी आधारित शिक्षकों के लिए भी यही व्यवस्था लागू होगी। बैठक में सभी संकाय के डीन व एचओडी के अलावा प्रोवीसी अरुण कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डा. जयंत शेखर, परीक्षा नियंत्रक डा. पीके पाणि, प्रॉक्टर एमए खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन

कोल्हान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के चलाने के निर्णय के बाद परीक्षाओं के संचालन पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जब तक यूजीसी का कोई गाइडलाइन नहीं आ जाता, तब तक सारी निर्धारित परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी। ऑफलाइन परीक्षाएं कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए होगी।

निजी स्कूलों ने भेजा अभिभावकों को नोटिस

कक्षा आठवीं से उपर के कक्षाओं के ऑनलाइन क्लासेस को लेकर निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों को नोटिस भेजा दिया गया है। इस नोटिस में ऑनलाइन क्लास पूर्व की तरह ही संचालित किए जाने की बात बताई गई है।

chat bot
आपका साथी