Jharkhand Assembly Election 2019 : मित्रों...प्याज अनार हो गया, चारों तरफ विकास ही विकास हो गया

Jharkhand Assembly Election 2019 . प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैैं तो वहीं जनता सोशल मीडिया पर मजा ले रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 05:39 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : मित्रों...प्याज अनार हो गया, चारों तरफ विकास ही विकास हो गया
Jharkhand Assembly Election 2019 : मित्रों...प्याज अनार हो गया, चारों तरफ विकास ही विकास हो गया

जमशेदपुर, जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 विधानसभा चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैैं तो वहीं जनता सोशल मीडिया पर मजा ले रही है। इसबार के चुनाव में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रही है। आसमान छू रही प्याज को लेकर सतीश गुप्ता ने चुटकी ली है। उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है-मित्रों...! प्याज अनार हो गया, टमाटर सेब हो गया, लहसून काजू हो गया और चारों तरफ विकास ही विकास हो गया।

अशोक घोष ने इसपर टिप्पणी किया है-चुनाव से महंगाई गायब है और हर द्वार पर नेता की बजाए विकास पुरुष धमक रहे हैैं। मोहित ने लिखा है-वाकई किसी के एजेंडा में मंहगाई नहीं है। वह जनता के लिए क्या करेंगे? इसपर लंबी बहस चल रही है। शहर में कहीं 90 को कहीं 100 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा है। दूसरी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने हाथों से गैस सिलेंडर का वितरण कर रहे है। इसे लेकर भी अलग-अलग कयास लगाया जा रहा है। 

दरअसल, गैस सिलेंडर निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय की चुनाव चिन्ह है। उनका मुकाबला रघुवर दास से सीधे है। इसपर कोई वाह...वाह तो कोई रघुवर, सरयू की जीत बता रहा है। समरेश पांडे ने एक पोस्ट किया है-सोच रहा था अगर नेता अपना समर्थन कभी भी ले सकता है तो वोटर अपने वोट वापस क्यों नहीं ले सकता। इसपर शंकर का टिप्पणी है-पांच साल में एक बार वोट वापस लेने का मौका जनता को मिलता है। सही चुने, ईमानदार नेता चुनने की अपील उन्होंने की है। इस तरह, तमाम पोस्ट किए जा रहे है, जिसे लोग वायरल करने के साथ-साथ मजे भी ले रहे हैैं। सोशल मीडिया पर लोगों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब जनता जागरुक हो चुकी है। इसबार वह किसी के लोक-लुभावने वादे में नहीं फंसने वाली है।

chat bot
आपका साथी