सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा वन स्टाप सेंटर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रेडक्रास की चौथी मंजिल पर महिलाओं के लिए वन स्टाप सेंटर (सखी

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 02:46 AM (IST)
सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा वन स्टाप सेंटर
सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा वन स्टाप सेंटर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रेडक्रास की चौथी मंजिल पर महिलाओं के लिए वन स्टाप सेंटर (सखी) 15 दिनों के अंदर काम करना शुरू कर देगा। सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सीसीटीवी से लैस होगा। यहां 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन ने सोमवार को रेडक्रास बिल्डिंग पहुंच कर वन स्टाप सेंटर का जायजा लिया।

उन्होंने यहां जल्द ही कंट्रोल रूम कायम करने को कहा है ताकि सहायता हासिल करने के लिए महिलाएं वहां फोन कर सकें। वन स्टाप सेंटर में एक शार्ट स्टे रूम (अल्प अवधि कक्ष) बनाया गया है। इसमें पांच बेड रखे गए हैं। इसमें एलसीडी भी लगाई जाएगी ताकि यहां ठहरने वाली महिलाओं का मनोरंजन भी होता रहे। यहां महिलाएं अल्प अवधि के लिए ठहर सकती हैं। एक सहायता केंद्र कक्ष है। यहां महिलाओं के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। एक चिकित्सक कक्ष बनाया गया है। इसमें महिलाओं के इलाज के लिए डाक्टर और एएनएम रहेंगी। वन स्टाप सेंटर में किचन बाहर बनाया गया है। निदेशक ने इसे सेंटर के अंदर लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह के बगल में खाली पड़े स्थान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। यहीं किचन के साथ ही डाइनिंग हाल भी बनाया जाएगा। रेडक्रास में लिफ्ट नहीं है। इस वजह से महिलाओं को चौथी मंजिल तक जाने में दिक्कत होगी। लिफ्ट के लिए खाली छोड़ी गई जगह खतरनाक भी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना मिश्रा ने निदेशक को बताया कि वह पहले से ही इस जगह को बंद कराने का निर्देश दे चुकी हैं। इसे जल्द बंद कर दिया जाएगा। रेडक्रास में वन स्टाप सेंटर का बोर्ड चौथी मंजिल पर लगा है। निदेशक ने इसे पहली मंजिल पर लगाने के निर्देश दिए ताकि नीचे से इसे आसानी से देखा जा सके। निदेशक ने बताया कि वह इस सेंटर का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी से कराने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि ये वन स्टाप सेंटर पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए खोला जा रहा है। इस सेंटर में पीड़ित महिलाओं को चिकित्सीय और कानूनी मदद भी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी