Accident in Saraikela : खूनी चौका-कांड्रा सड़क पर एक और हादसा, सैलून संचालक को वाहन ने कुचला ; मौत

Accident in Saraikela. सैलून संचालक युवक का सड़क किनारे किनारे है। रात में बिजली चले जाने के बाद वह रोड पर टहल रहा था इसी बीच एक वाहन की चपेट में आ गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 03:35 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 03:35 PM (IST)
Accident in Saraikela : खूनी चौका-कांड्रा सड़क पर एक और हादसा, सैलून संचालक को वाहन ने कुचला ; मौत
Accident in Saraikela : खूनी चौका-कांड्रा सड़क पर एक और हादसा, सैलून संचालक को वाहन ने कुचला ; मौत

सरायकेला, जासं। सड़क हादसों के लिए कुख्‍यात चौका- कांड्रा मार्ग पर एक और जान गई है।  तीन दिनों के भीतर एक ही जगह पर दो-दो हादसों के बाद चौका-कांड्रा मार्ग अब रेड जोन बनता जा रहा है। ताजा हादसे में मरने वाला सैूलून संचालक है। बताया गया है कि हादसा सोमवार देर रात लगभग दो बजे हुआ।

सैलून संचालक युवक का सड़क किनारे किनारे है। रात में बिजली चले जाने के बाद वह रोड पर टहल रहा था इसी बीच एक वाहन की चपेट में आ गया। हादसा  कांड्रा थाना क्षेत्र के  रायपुर गांव के समीप हुआ। मृतक रतनपुर का जोगिंदर बारिक( 35) है।  देर रात होने के कारण काफी देर तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा। कांड्रा पुलिस को करीब तीन बजे घटना की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया। पूलिस ने वाहन की तलाश आरंभ कर दी। मृतक अपने पीछे  पत्नी समेत दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है। मृतक जोगिंदर बारिक गांव के पास मेन रोड पर सैलून चलाता था। 

इनोवा ने मार दी थी बच्‍चे को टक्‍कर

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को ठीक उसी स्थान पर एक इनोवा कार ने गांव के 10 वर्षीय बालक सफल किस्कू को ठोकर मार दी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था। अभी तक उक्त वाहन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है और व्यावसायिक दृष्टिकोण से उपयोगी चौका- कांड्रा मार्ग अब दुर्घटना की दृष्टि से रेड जोन बनता जा रहा है। पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।

chat bot
आपका साथी