Bollywood Music : इंटरनेट पर धूम मचा रहा नितिश चाचरा का देसीफाई, आईट्यून म्यूजिक चार्ट पर टॉप पर चल रहा यह गाना, आप भी सुनिए

वर्ष 2002 का मिस्टर लोयला बनने वाले जमशेदपुर का नितिश चाचरा आज म्युजिक की दुनिया में कमाल कर रहे हैं। बुधवार को नितिश ने नम्मा म्युजिक के बैनर तले आई ट्यून पर अपनी म्युजिक एल्बम देशी फाई को लांच की और यह टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:00 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:00 PM (IST)
Bollywood Music : इंटरनेट पर धूम मचा रहा नितिश चाचरा का देसीफाई, आईट्यून म्यूजिक चार्ट पर टॉप पर चल रहा यह गाना, आप भी सुनिए
इंटरनेट पर धूम मचा रहा नितिश चाचरा का देसीफाई

जमशेदपुर : वर्ष 2002 का मिस्टर लोयला बनने वाले जमशेदपुर का नितिश चाचरा आज म्युजिक की दुनिया में कमाल कर रहे हैं। बुधवार को नितिश ने नम्मा म्युजिक के बैनर तले आई ट्यून पर अपनी म्युजिक एल्बम, देशी फाई को लांच की और चंद मिनट में ही यह टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

नितिश की मां पूनम व पिता जगमोहन चाचरा पहले खासमहल में रहते थे। लेकिन फिलहाल बेंगलुरू में अपने बेटे के साथ रह रहे हैं। नितिश ने लोयला से स्कूली शिक्षा पूरी कर मणिपाल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और अमेजॉन में क्वालिटी एनालिस्ट के पद पर काम कर रहे थे। लेकिन बचपन से उन्हें म्युजिक में रूचि थी इसलिए जब उन्हें बॉलीवुड फेम संदीप चौटा के साथ काम करने का मौका मिला तो वे इससे चूके नहीं। संदीप चौटा वहीं हैं जिन्होंने सड़क-2, परमाणु, ओम शांति ओम, अशोका, कंपनी और दम जैसी फिल्मों में संगीत दिया है। नितिश पिछले चार सालों से संदीप के साथ मिलकर म्युजिक कम्पोज कर रहे हैं। उनकी नई एल्बम देशी फाई में कुल आठ गाने हैं जिसे नितिश ने पूरे लॉकडाउन में मेहनत कर तैयार किया।

इंटरनेट पर धमाल मचाने वाले देसीफाई का गाना यहां सुने :

linktr.ee/chalkandcheezemusic

इसमें देशी फाई और मसाला रस बुधवार को आई ट्यून में टॉप पर चल रहे हैं। इसके अलावे इसमें नागालैंड की टेक्सियो सिस्टर्स का भी गाना जीजोने है जो चोकरी भाषा में है। इस गीत में टेक्सियो सिस्टर्स ने अपनी आवाज दी है जबकि संगीत नितिश का है। इससे पहले भी जनवरी 2020 में भी नितिश ने एक और म्युजिक एल्बम चॉक एंड चीज्स लांज किया था और वो भी आई ट्यून की प्ले लिस्ट पर टॉप में था। नितिश का छोटा भाई हर्षित चाचरा भी इस म्युजिक एल्बम का को-प्रोड्यूसर है। यदि कोई नितिश की म्युजिक सुनना चाहते हैं तो वे आई ट्यूंस पर जाकर इसे अभी डाउनलोड कर सकते हैं

chat bot
आपका साथी