300 करोड़ रुपये से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन बनेगा स्मार्ट

आदित्यपुर भी स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होगा। इस के लिए दो वर्षो में रेलवे ने काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसमें अब दो नए प्लेटफार्म बनने के साथ ही दो लूप लाइन का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 07:32 PM (IST)
300 करोड़ रुपये से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन बनेगा स्मार्ट
300 करोड़ रुपये से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन बनेगा स्मार्ट

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर भी स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होगा। इस के लिए दो वर्षो में रेलवे ने काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसमें अब दो नए प्लेटफार्म बनने के साथ ही दो लूप लाइन का निर्माण किया जाएगा। इससे यात्रियों को आउटर पर घंटों इंतजार नहीं करना होगा। इसके अलावा जल्द ही गम्हरिया से आदित्यपुर के बीच चार रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल इन योजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा अन्य कार्य होंगे, जो आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने में मददगार होंगे।

------

स्टेशन पर होंगे पांच प्लेटफार्म

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में पहले से तीन प्लेटफार्म हैं। दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इसके कारण यात्रियों को अब आउटर सिग्नल पर घंटों इंतजार नहीं करना होगा। वहीं ट्रेन छोड़ने के लिए अब टाटानगर व गम्हरिया स्टेशन पर निर्भरता खत्म हो जाएगा। पहले रेल लाइन पार करने के लिए दोनों स्टेशन के सिग्नल रेड होने का इंतजार करना पड़ता था। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ा दी गई है।

----------

दो लूप लाइन का होगा निर्माण

स्टेशन परिसर के पुराने आरआरआइ भवन के पास से रेलवे द्वारा दो नई लूप लाइन का निर्माण कराएगा। इसका काम शुरू हो गया है। इसके कारण मेन लाइन पर अधिक दबाव होने पर इन दोनों लाइन पर ट्रेनों को ठहराव किया जा सकता है।

-----------

वाई-फाई सुविधा से लैस होगा वातानुकुलित प्रतीक्षालय

स्टेशन पर सालिड स्टेप इंटरलाकिंग भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा दोमंजिला भवन बनेगा। जिसमें टीसी कार्यालय, स्टेशन मास्टर कक्ष के अलावा कई विभाग के भव्य कार्यालय होंगे। स्टेशन परिसर मे वाई-फाई सुविधा होगी। उसमें फ‌र्स्ट एंड सेकेंड क्लास वातानुकूलित प्रतीक्षालय होगा। यह 24 घंटे टिकट कांउटर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा।

-----------

प्लेटफार्म की बढ़ेगी लंबाई, नया फुटओवर ब्रिज बनेगा

स्टेशन के बीच स्थित पुराना स्टेशन मास्टर कक्ष के सामने एक फुटओवर ब्रिज बनेगा, जो पांचों प्लेटफार्म से जुड़ा रहेगा। इससे यात्रियों को आने-जाने में अब समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह फुटओवरब्रिज स्टेशन के बाहर तक बनेगा, ताकि यात्री सीधे स्टेशन के बाहर उतर सकें। अभी ब्रिज है, लेकिन स्टेशन के अंतिम छोर पर है, जिसका उपयोग नहीं के बराबर होगा। वहीं पुराना फुट ओवरब्रिज की मरम्मत कराकर उसका दायरा बढाया जाएगा। इससे बुजुर्ग लोगों को प्लेटफार्म पर आने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

-----

नए 80 भवनों का होगा निर्माण

स्टेशन पदाधिकारी व कर्मचारी के लिए जी 3 अपार्टमेंट का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें 80 मकान दो बीएचके व तीन बीएचके बनाया जाएगा। इससे पूर्व 53 मकानों को तोड़ा गया है। इसके साथ ही एक किलोमीटर तक पहुंच पथ व प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

--

चार लाइन का काम जल्द शुरू होगा

रेलवे द्वारा गम्हरिया रेलवे स्टेशन से चार रेलवे लाइन का काम शुरू किया जाएगा, जो आदित्यपुर तक बनेगा। इसके द्वारा कांड्रा से आने वाले वाहन सीधे आदित्यपुर स्टेशन तक पहुंच जाएंगे। इसके कारण मालवाहक वाहन की रफ्तार भी बढे़गी।

---------

जीआरपी का आउटपोस्ट होगा

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से आरपीएफ का आउटपोस्ट तो है, लेकिन जीआरपी का नहीं था। स्टेशन बनने के बाद यहां जीआरपी का भी आउटपोस्ट होगा, जिससे पूरे स्टेशन परिसर की सुरक्षा की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी