ज्यादा मा‌र्क्स हासिल करने के बजाय बनें बेहतर नागरिक : राज्यपाल

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जमशेदपुर का पहला दीक्षा समारोह सोमवार को वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 05:55 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 05:55 AM (IST)
ज्यादा मा‌र्क्स हासिल करने के बजाय बनें बेहतर नागरिक : राज्यपाल
ज्यादा मा‌र्क्स हासिल करने के बजाय बनें बेहतर नागरिक : राज्यपाल

जासं, जमशेदपुर : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जमशेदपुर का पहला दीक्षा समारोह सोमवार को वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस रहे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल मोड में कार्यक्रम हुआ। यूनिवर्सिटी के कुल 390 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसमें बीबीए (2018 -21), बीसीए (2018 -21), एमबीए, एमसीए के (2018 -20) और (2019 -21), बीएड के (2018-20) और (2019 -21) के छात्र-छात्राएं शामिल थे। समारोह में 11 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक जबकि 8 विद्यार्थियों को रजत पदक दिया गया।

इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने विद्यार्थियों को दीक्षांत भाषण देते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में पठन-पाठन में तेजी से बदलाव हुआ है। उन्होंने इनोवेटिव टीचिग व लर्निंग पर बल दिया। साथ ही कहा कि शिक्षा का अर्थ सिर्फ अधिक से अधिक ही अंक हासिल करना नहीं है, बल्कि सही मायने में राष्ट्र हित में काम आना व देश के लिए बेहतर नागरिक बनना है।

इस दौरान कुलाधिपति एमएम सिंह ने यूनिवर्सिटी की स्थापना काल से लेकर अब तक के सफर के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बल पर आज विश्वविद्यालय न सिर्फ झारखंड बल्कि अन्य राज्यों के बच्चों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने आने वाले दिनों में अपने विजन की जानकारी भी दी।

इस दौरान विवि के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह, कुलपति डा. गौरांग चरण नंदा, प्रति कुलपति डा. आचार्य ऋषि रंजन और कुल सचिव नागेंद्र कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।

कोल्हान में कमेटी गठित

कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने पांचवें दीक्षा समारोह को लेकर कमेटियों का गठन कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह समारोह अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा। इसके मद्देनजर आयोजन समिति, कोर कमेटी, सोविनियर कमेटी, पंडाल एंड डेकोरेशन कमेटी, फिनांस कमेटी, कास्ट्यूम मैनेजमेंट कमेटी, रिफ्रेशमेंट कमेटी, वालिटियर कम डिसीप्लीन कमेटी, डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन कमेटी, सिटिग एरेंजमेंट कमेटी, मीडिया सेल, प्रिटिग एंड इनविटेशन कमेटी, प्रोसेशन कमेटी, एनाउंसमेंट कमेटी, फ‌र्स्ट एड एंड फायर सेफ्टी कमेटी, डायस मैनेजमेंट, रिसिप्शन कमेटी, फील्ड मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर इसके पदाधिकारियों का मनोनयन कर दिया है। अधिकांश कमेटी में कुलपति व प्रतिकुलपति शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी