पटमदा व बोड़ाम के पूजा पंडालों में दर्शन को पहुंचे विधायक कालिंदी

संसू पटमदा पटमदा और बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में बने पूजा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:44 PM (IST)
पटमदा व बोड़ाम के पूजा पंडालों में
दर्शन को पहुंचे विधायक कालिंदी
पटमदा व बोड़ाम के पूजा पंडालों में दर्शन को पहुंचे विधायक कालिंदी

संसू, पटमदा : पटमदा और बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में बने पूजा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन करने जुगसलाई विधायक मंगल कालिदी पहुंचे थे। इस दौरान विधायक ने बेलटांड़, पटमदा, गोबरघुशी, बांगुड़दा में मातारानी का दर्शन कर विश्व कल्याण की कामना की। उनके साथ झामुमो किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कर्मकार, चंद्र शेखर टुडू, कालीपद महतो, विश्वामित्र दास, सोनू महतो, दयाल महतो स्वपन महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी