मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेचर पार्क का किया दौरा, कहा-पार्क का होगा कायाकल्प

स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित वन विभाग द्वारा बनाए गए नेचर पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पार्क के अंदर के घास-फूस की सफाई के निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 07:30 AM (IST)
मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेचर पार्क का किया दौरा, कहा-पार्क का होगा कायाकल्प
मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेचर पार्क का किया दौरा, कहा-पार्क का होगा कायाकल्प

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित वन विभाग द्वारा बनाए गए नेचर पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पार्क के अंदर के घास-फूस की सफाई के निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर उन्होंने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय से मानगो के रेंजर राम बाबू कुमार के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा।

--------

बिजली व पानी की समस्या दूर करने के निर्देश

मंत्री बन्ना गुप्ता निरीक्षण के दौरान जब लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बिजली की कमी व पेयजल की समस्या पार्क में है। इस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने तत्काल पेयजल एवं बिजली की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

-----

युवाओं के लिए जिम, बुजुर्गों के लिए वाकिग पथ, बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क

स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेचर पार्क का निरीक्षण के दौरान कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य की गंभीरता जगजाहिर है। शारीरिक व्यायाम करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है और इम्यूनिटी पावर भी बढ़ता है। इसलिए युवाओं के लिए एक बेहतर जिम यहां खुलवाया जाएगा। इसके अलावा बन्ना गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों और महिलाओं के टहलने के लिए वाकिग पथ भी बनाया जाएगा। बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो की आबादी बड़ी है और बुजुर्गों और महिलाओं को टहलने के लिए डिमना लेक या जुबिली पार्क जाना पड़ता है। लेकिन उनकी सोच है कि नेचर पार्क में ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि महिलाओं व बुजुर्गों के लिए वाकिग पथ व बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाएगा। इससे महिलाओं, बच्चों के साथ बुजुर्ग आराम से सुबह शाम टहल सके और खेल सकें, ताकि उन्हें स्वस्थ और बेहतर वातावरण मिल सके।

----

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर जोर

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नेचर पार्क में महिला और युवतियां के साथ ही युवावर्ग भी टहलने आते हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर पार्क में स्थायी सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्क में सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लगातार गस्त करने के साथ ही पार्क में स्थायी तौर पर सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर बन्ना गुप्ता ने वन विभाग के रेंजर रामबाबू कुमार और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय को आपसी सामंजस्य स्थापित कर पार्क का सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना की व्यवस्था करने के साथ ही वन विभाग से एनओसी लेते हुए कार्य के शीघ्र संपादन करने का निर्देश दिया है।

इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता वन और पर्यावरण विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से फोन पर बात कर उन्हें पार्क के कायाकल्प करने के लिए विस्तृत प्लान के साथ प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी