मानगो में पेड़ों की संख्या बढ़ाएगा मंच

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : स्वदेशी जागरण मंच की पर्यावरण पहल के तहत पर्यावरण को बचाने क

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 03:11 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 03:11 AM (IST)
मानगो में पेड़ों की संख्या बढ़ाएगा मंच

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : स्वदेशी जागरण मंच की पर्यावरण पहल के तहत पर्यावरण को बचाने के लिए चर्चा करने के लिए मानगो इकाई की बैठक बुधवार को संयोजक प्रीति सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। आगामी दिनों किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए इसे अमली जामा पहनाने पर विचार किया गया। वक्ताओं ने मानगो में पेड़ों की संख्या बढ़ाने, लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल करने सहित वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर जोर देते हुए इसे और प्रभावी बनाने की योजना तैयार की गई। प्रीति ने बताया कि मानगो से डिमना चौक तक 100 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे तथा इसकी समुचित देखभाल हो, इसकी व्यवस्था की जाएगी। केन्द्रीय कमेटी आगामी ढाई माह में शहर में लगभग 10 हजार से अधिक पौधे लगाने सहित 29 जून को कार्यशाला का आयोजन करने, चार जून को संकल्प रैली निकालने तथा एक से 30 जुलाई तक पौधा लगाने का निर्णय लिया है। सदस्यों से पौधा लगाने हेतु स्थान का चयन करने को भी कहा गया। बैठक में गौरव शकर, अभिषेक बजाज, अमरनाथ सिंह, लाला जोशी, राजेश शर्मा, मीना प्रसाद, बंटी शर्मा, श्रीहर्ष सिन्हा, सीमा जायसवाल, अंजू श्रीवास्तव, बासंती राव, महादेव प्रसाद, डिंपल जायसवाल, राज आदि मौजूद थे।

इधर, पर्यावरण पहल के तहत बुधवार को भाटिया बस्ती शिव मंदिर में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक हुई। इसमें इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में चंदना बनर्जी, मनोज कुमार सिंह, डॉ. अनिल राय, विजय सिंह गौतम, यशवंत सिंह, सत्यनारायण मिश्रा, अभय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी