स्वच्छता मानकों पर पंडालों में होगी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन योजना में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के लिए सरकार

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 02:49 AM (IST)
स्वच्छता मानकों पर पंडालों में होगी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन योजना में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में झारखंड सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देश मिला है कि नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले दुर्गापूजा पंडालों की स्वच्छता का मूल्याकन कर उनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन पंडालों को सम्मानित किया जाए।

बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों की बैठक हुई। तय हुआ कि दुर्गापूजा के अवसर पर आम जनता की भागीदारी से गंदगी रूपी बुराई से लड़ने का प्रयास किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि पूजा पंडालों तथा उनसे जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया जाए। इसलिए पूजा पंडालों में विभिन्न स्वच्छता मानकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। रैंकिंग के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पंडालों को 15 अक्टूबर को एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। तीन अन्य पंडालों को भी सात्वना पुरस्कार स्वच्छता प्रमाण पत्र के रूप में दिया जाएगा। मूल्याकन के लिए एक नोडल पदाधिकारी के साथ चार सदस्यों टीम गठित की जाएगी जो सप्तमी से दशमी तक सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करेगी। बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि पदाधिकारी तथा जुस्को के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

ये हैं स्वच्छता मानक

-पूजा पंडाल में पॉलीथिन के स्थान पर इको फ्रेंडली थैलों का उपयोग।

-पंडाल से निकलने वाले कचरे का पृथकीकरण।

-जैव अपघटनीय कचरे का निस्तारण।

-अपघटन न किए जाने योग्य कचरे को स्थानीय निकाय, जुस्को को प्रतिदिन सौंपना।

-स्वयं पंडालों की तरफ से डस्टबिन की अतिरिक्त व्यवस्था।

-पंडाल द्वारा स्वच्छता की अपील वाला होर्डिग लगाना।

-थूकने के स्थान की व्यवस्था।

-मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थल पर ही मूर्ति विसर्जन करना।

chat bot
आपका साथी