वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए नहीं काटना पड़ेगा चक्कर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए अब शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदा

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 03:02 AM (IST)
वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए नहीं काटना पड़ेगा चक्कर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए अब शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इस मामले को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला। संघ ने बताया कि सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका कार्यालय में जमा रहने के कारण एक जुलाई से देय वार्षिक वेतन वृद्धि सभी शिक्षकों को कार्यालय से ही देने की मांग की है। शिक्षकों को सिर्फ वार्षिक वेतन वृद्धि अंकित करते हुए मासिक अनुपस्थिति विवरणी जमा करनी है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सुनील कुमार, श्यामनंदन सिंह, शिवशंकर पोलाई, गुमडी मार्डी, कमलेश्वर कुमार, शशि मेहता, संजय केशरी, अरुण झा, सरोज लेंका, अनिल प्रसाद, गोपेश ठाकुर, पंकज अवस्थी, राजेश मिश्रा, मांघिया सोरेन, अवधेश, अनिल राय आदि शामिल थे।

----------------

मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 को

जमशेदपुर : जिले के छह मॉडल स्कूलों में प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को होगी। यह परीक्षा डुमरिया, धालभूमगढ़, चाकुलिया, घाटशिला, बहरागोड़ा, पटमदा में आयोजित की जायेगी। परीक्षा सुबह दस बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा में लगभग 270 छात्र शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी