अलकायदा से जुड़े मौलाना कलीमुद्दीन को एटीएस ले गई रांची Jamshedpur News

एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन को रिमांड पर ले लिया है। एटीएस डीएसपी और अधिकारी आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन को जेल से लेकर रवाना हो गए हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 05:08 PM (IST)
अलकायदा से जुड़े मौलाना कलीमुद्दीन को एटीएस ले गई रांची Jamshedpur News
अलकायदा से जुड़े मौलाना कलीमुद्दीन को एटीएस ले गई रांची Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)।  एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन को रिमांड पर ले लिया है। एटीएस के डीएसपी और अधिकारी आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन को जेल से लेकर रवाना हो गए हैं। इसके पहले उसकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद आतंकी को लेकर एटीएस रांची चली गई । रांची में मौलाना से पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि मौलाना कई बड़े खुलासे कर सकता है। 

गौरतलब है कि एटीएस ने मौलाना कलीमुद्दीन को शनिवार की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। इसके बाद रविवार को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया था। एटीएस के डीएसपी ने कोर्ट में मौलाना कलीमुद्दीन का रिमांड मांगा था। कोर्ट ने एटीएस को मौलाना कलीम का 6 दिन का रिमांड दिया है। मंगलवार को सुबह मौलाना कलीमुद्दीन को लेने एटीएस के अधिकारी जेल पहुंच गए थे। कानूनी कार्रवाई और अन्य प्रक्रिया पूरी होते होते तकरीबन 2:15 बज गए। जेल के अधिकारियों ने मौलाना कलीमुद्दीन को एटीएस को सौंपा।

chat bot
आपका साथी