Indian Railways Big achievement : दक्षिण- पूर्व रेलवे के खाते में बड़ी उपलब्धि, माल ढुलाई में बनाया नया कीर्तिमान

South-Eastern Railways Big achievement. कोरोन काल में भी दक्षिण-पूर्व रेलवे ने नया रिकार्ड बनाने में सफलता हासिल की है। दक्षिण- पूर्व रेलवे दिसंबर 2020 में माल ढुलाई लोडिंग में 14.40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 1440.36 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 06:17 PM (IST)
Indian Railways Big achievement : दक्षिण- पूर्व रेलवे के खाते में बड़ी उपलब्धि, माल ढुलाई में बनाया नया कीर्तिमान
दक्षिण-पूर्व रेलवे की झोली में बड़ी उपलब्धि आई है।

जमशेदपुर, जासं। लॉकडाउन के बावजूद दक्षिण पूर्व रेलवे ने माल ढुलाई में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दक्षिण- पूर्व रेलवे दिसंबर 2020 में माल ढुलाई लोडिंग में 14.40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 1440.36 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न किया है। जबकि वर्ष 2019 के दिसंबर माह में रेलवे ने 1262.85 करोड़ अर्जित किए थे। कोविड 19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान कई तरह के व्यवधान के बावजूद जबदस्त वृद्धि हुई है।

दिसंबर माह में दक्षिण- पूर्व रेलवे ने 16.63 मिलियन टन माल ढुलाई की है, जबकि दिसंबर 2019 में रेलवे ने 15.49 मिलियन टन लोड किया गया। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने ने 7.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। दक्षिण- पूर्व रेलवे के लिए दिसंबर 2020 माह में निर्धारित 15.59 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य था। जबकि इस जोन ने अपने तय लक्ष्य 1.04 मिलियन टन अधिक प्राप्त किया है। दक्षिण -पूर्व रेलवे ने माल लदान में मुख्य सामान के रूप से लौह अयस्क, कोयला, पिग आयरन, तैयार स्टील, सीमेंट, खाद्य प्रदार्थ के रूप में अनाज और उर्वरक आदि उत्पाद शामिल थे। रेलवे द्वारा माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा कई रियायत व छूट दी जा रही है। नए व्यवसाय को आकर्षित करने के उद्देश्य से ही दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से विभिन्न उद्योगों और माल ग्राहकों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करते रहे हैं। जोनल और मंडल स्तर पर व्यावसायिक विकास इकाइयों का गठन और माल गाड़ियों की गति में वृद्धि ने भी माल लदान की वृद्धि में योगदान दिया है।

chat bot
आपका साथी