कल अ‌र्द्ध रात्रि से होगी महालया पूजा

जमशेदपुर : सोनारी के मेरीन ड्राइव स्थित संत श्रीश्री फागुराम बाबा श्मशान घाट काली मंदिर में

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 02:49 AM (IST)
कल अ‌र्द्ध रात्रि से होगी महालया पूजा

जमशेदपुर : सोनारी के मेरीन ड्राइव स्थित संत श्रीश्री फागुराम बाबा श्मशान घाट काली मंदिर में शुक्रवार को रात 12 बजे से महालया अमावस्या पूजा होगी, जो भोर चार बजे तक चलेगी। मंदिर कमेटी के ट्रस्टी पंडित किशोर चटर्जी ने बताया कि पूजा के महत्व को देखते हुए भक्तों से सहयोग का आग्रह किया गया है। मंदिर में मां काली की पूजा-अर्चना पंडित जयंतो बनर्जी करेंगे। पूजा के पश्चात भोग-प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पं. चटर्जी ने बताया कि पूजा को सफल बनाने के लिए ट्रस्टी लखींद्र मंडल व जी. सुधाकर राव के अलावा मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी