120 महिलाओं को 35 लाख का लघु ऋण

स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर की सातवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को लोन भी दिया गया।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 09:00 AM (IST)
120 महिलाओं को 35 लाख का लघु ऋण
120 महिलाओं को 35 लाख का लघु ऋण

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  एसजेएमडीसी जैसी संस्थाएं महिलाओं को लघु ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही हैं। ये महिलाएं आत्मनिर्भर होकर उत्पादन करने लगेंगी हमारा देश स्वावलंबी होने के साथ-साथ विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। ये बातें शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहीं। वह स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) के द्वारा सातवें वर्षगाठ पर बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में लघु ऋण वितरित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा आज खान-पान की आदत, सौंदर्य प्रसाधन, फैशन के उत्पाद एवं मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े बदलाव आये हैं। हमें इस बदलाव के अनुरूप उत्पादन खड़ा करना होगा। ये तभी संभव है जब महिलाएं भी कंधा से कंधा मिलाकर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में संलग्न होंगी। इस कार्यक्रम में 120 लाभुक महिलाओं के बीच 35 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।  विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए दिल्ली से आये होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर्स के निदेशक श्री हरभजन सिंह ने एसजेएमडीसी के कायरें की सराहना करते हुए कहा कि इस लघु ऋण से अपना छोटा व्यवसाय प्रारंभ करें।

सेंटर की गतिविधियों पर डाली रोशनी

अध्यक्षीय भाषण में सेंटर के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने कहा कि हम महिलाओं को सेंटर के सदस्य बनाते हैं और उन्हें ऋण उपलब्ध कराते हैं जिसे महिलाएं ईमानदारी से वापस करती हैं और हम दोबारा इसे दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को देते हैं जिससे वह सशक्त होकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके। सेंटर के निदेशक बंदेशकर सिंह ने मंच का संचालन किया। मनोज कुमार सिंह ने शुरू से लेकर अबतक की यात्रा को विस्तार से बताया। स्वागत भाषण सेंटर के निदेशक अशोक गोयल और धन्यवाद ज्ञापन स्वदेशी जागरण मंच के प्रातीय महिला सहसंयोजिका मंजू ठाकुर ने किया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में अमित मिश्रा, महेश अग्रवाल, प्रभाकर सिंह, प्रशात सिंह पुतुल, मधुलिका मेहता, राजपति देवी, केपी चौधरी, बिजय सिंह गौतम, सुरंरंजन राय, अरविन्दर कौर, राकेश पाडे, मुकेश कुमार, सुधीर सिंह विकास कुमार बिजय सिंह, रवि मिश्रा, देव कुमार, अमित कुमार, बंशी कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी