टीआरएफ कंपनी की कैंटीन के नाश्ते में मिली मरी हुई छिपकली

टीआरएफ (टाटा रॉबिंस फ्रेजर) कंपनी की कैंटीन में नाश्ते की प्लेट में पूड़ी के ऊपर मृत छिपकली निकलने से अफरातफरी मच गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 07:18 PM (IST)
टीआरएफ कंपनी की कैंटीन के नाश्ते में मिली मरी हुई छिपकली
टीआरएफ कंपनी की कैंटीन के नाश्ते में मिली मरी हुई छिपकली

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टीआरएफ (टाटा रॉबिंस फ्रेजर) कंपनी की कैंटीन में नाश्ते की प्लेट में पूड़ी के ऊपर मृत छिपकली निकलने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रबंधन और यूनियन के तमाम अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया। एहतियात के तौर पर तत्काल डॉक्टर को बुलाया गया। इसके बाद सभी कर्मचारियों को नींबू, पानी व चीनी का घोल पिलाया गया। एक घंटे तक कंपनी परिसर में अफरातफ री का माहौल रहा। 

नाश्ते में छिपकली निकलने की घटना को टीआरएफ  प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है। सोमवार की रात सात बजे नाश्ते के लिए कंपनी के कर्मचारी कैंटीन में नाश्ता करने आये थे। आम दिनों की तरह कर्मचारियों को नाश्ते में पूड़ी, आलू, बैंगन की सब्जी दी गई कंपनी के ठेका कर्मचारियों की कैंटीन में रात 7.30 बजे अचानक एक कर्मचारी ने नाश्ते में मिले पूड़ी में छिपकली निकलने की बात कही। यह सुन कर्मचारियों में अफ रातफ री मच गयी। कर्मचारी कैंटीन से निकल गए।  देखते ही देखते पूरे कैंटीन में हड़कंप मच गया। बाद में कैंटीन में नाश्ता करने वाले सभी कर्मचारियों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया। कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं आने पर कर्मचारी काम पर लौट गये। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक मामला प्रकाश में आया है इसे गंभीरता से लिया गया है।

chat bot
आपका साथी