लायंस क्लब ने छात्राओं का कराया हीमोग्लोबिन चेकअप, बांटे नैपकिन Jamshedpur News

सेवा सप्‍ताह के तहत केजीबीवी स्कूल की कुल 450 छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। कुल 600 सैनिटी नैपकिन का वितरण किया गया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:11 PM (IST)
लायंस क्लब ने छात्राओं का कराया हीमोग्लोबिन चेकअप, बांटे नैपकिन Jamshedpur News
लायंस क्लब ने छात्राओं का कराया हीमोग्लोबिन चेकअप, बांटे नैपकिन Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। : वल्र्ड लायंस सर्विस वीक के तहत लायंस क्लब की ओर से दो महत्वपूर्ण अभियानों को पूरा किया गया। शनिवार को पोटका स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच की गई। वहीं छात्राओं में बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए सेनिटी नैपकिन का वितरण भी किया गया।

स्कूल की कुल 450 छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। कुल 600 सैनिटी नैपकिन का वितरण किया गया। इनमें 450 नैपकिन स्कूल की छात्राओं को दिए गए जबकि 150 स्कूल की वार्डन को सौंपा गया ताकि किसी तरह की आकस्मिक जरूरत पर उपयोग किया जा सके।

इस सेवा अभियान के दौरान सरकारी अस्पताल की चिकित्सक डॉ. प्रीति राय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इतना ही नहीं, लायंस क्लब के सदस्यों की ओर से दुर्गा पूजा को देखते हुए 10 नई साडिय़ां कस्तूरबा विद्यालय की किचन स्टाफ को प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्‍या में स्‍कूल की छात्राएं व शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी लायंस क्लब जमशेदपुर नॉर्थ के क्लब एडमिनिस्ट्रेटर श्रीनिवास राव ने दी।

chat bot
आपका साथी