नेहा व सूरज बने बेस्ट ऑलराउंडर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टेल्को स्थित एलएफएस स्कूल का ग्रेजुएशन डे स्कूल के सभागार में श्

By Edited By: Publish:Sun, 11 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Sun, 11 Dec 2016 03:08 AM (IST)
नेहा व सूरज बने बेस्ट ऑलराउंडर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टेल्को स्थित एलएफएस स्कूल का ग्रेजुएशन डे स्कूल के सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का पुरस्कार सूरज सिंह व बालिका वर्ग में नेहा कुमारी को प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ छात्र परिषद का पुरस्कार बालक में आदित्य शर्मा व बालिका में एरिन गांगुली व इवी विष्णु को मिला। एलएफएस गर्ल का पुरस्कार एरिन गांगुली व एलएफएल ब्वायज का पुरस्कार गौरव कुमार सेन को प्राप्त हुआ। बालक में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अक्षित हेंब्रम व प्रिया कुमारी को मिला। इस कार्यक्रम में कुल 51 छात्रों को विभिन्न वर्गो में पुरस्कृत किया गया। छात्रों ने इस दौरान अपने खट्ठी मीठी यादों को जीवंत किया तथा स्कूल का नाम रौशन करने के वचन के साथ वे विदा हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर रिचर्ड मिरांडा, प्राचार्य सिस्टर हिल्डा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी