पौने आठ घंटे विलब से टाटानगर पहुंची कुर्ला एक्सप्रेस, परेशान रहे फल कारोबारी

टाटा खड़गपुर व कोलकाता के लिए नागपुर से लोड होता हैं फल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 07:30 AM (IST)
पौने आठ घंटे विलब से टाटानगर पहुंची कुर्ला एक्सप्रेस, परेशान रहे फल कारोबारी
पौने आठ घंटे विलब से टाटानगर पहुंची कुर्ला एक्सप्रेस, परेशान रहे फल कारोबारी

जासं, जमशेदपुर : कोरोना काल में जितनी भी ट्रेनें चलाई जा रही हैं लगभग सभी ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से गणतव्य तक पहुंच रही हैं। कई ट्रेनें तो अपने निर्धारित समय से पहले ही स्टेशन पर पहुंच रही हैं। रेलवे ट्रैक खाली होने के बावजूद रविवार को सीएसटीएम-शालीमार कुर्ला स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 6.45 के बजाय पौने आठ घंटे विलंब से दोपहर 2.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों के साथ-साथ शहर के फल कारोबारी परेशान रहें। मालूम हो कि कुर्ला एक्सप्रेस में लगे 16 वीपी कोच में नागपुर से फल लोड होते हैं। ये फल टाटानगर के अलावा खड़गपुर व कोलकाता में उतारे जाते हैं। ट्रेन के समय पर नही पहुंचने से फल कारोबारियों को फल खराब होने की चिता सताती रही।

chat bot
आपका साथी