दो साल बाद खुला केयू का शाखा कार्यालय,आए चार आवेदन Jamshedpur News

लगभग दो साल बंद रहने के बाद साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय को फिर से खोल दिया गया। इसका प्रभारी एबीएम कालेज के परीक्षा नियंत्रक डा. आरके चौधरी को बनाया गया। यह कार्यालय खुले हुए दो माह बीत चुका है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 09:57 AM (IST)
दो साल बाद खुला केयू का शाखा कार्यालय,आए चार आवेदन Jamshedpur News
केयू के शाखा कार्यालय में बैठे डॉ आर के चौधरी व अन्य। जागरण

जमशेदपुर, जासं। लगभग दो साल बंद रहने के बाद साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय को फिर से खोल दिया गया। इसका प्रभारी एबीएम कालेज के परीक्षा नियंत्रक डा. आरके चौधरी को बनाया गया। यह कार्यालय खुले हुए दो माह बीत चुका है। इसमें अब तक चार आवेदन आए। वह भी छात्र संगठनों द्वारा दिया गया। इसके लिए कई स्टूडेंट्स ऐसे आए जिन्हें सामान्य प्रक्रिया तक की जानकारी थी। इन छात्रों को शाखा प्रभारी की ओर से समझाया गया तथा कार्यालय में बैठकर छात्रों के मोबाइल से ही कार्यों का निष्पादन कर दिया गया। इस कारण इन छात्रों ने आवेदन ही नहीं दिया। 

इस संबंध में शाखा प्रभारी डा. आरके चौधरी बताते हैं कई छात्रों को तकनीकी ज्ञान कम होने के कारण आवेदन दे देते हैं, जबकि विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ही सारा कुछ अपलोड रहता है। बस उन्हें समझाने की जरूरत है। परीक्षा संबंधी कार्य के लिए क्या करना है, नामांकन फार्म भरने के दौरान क्या करना है, चालान को लेकर क्या करना है ये छोटी-छोटी बातें भी शाखा कार्यालय में छात्रों को बतानी पड़ रही है।

कार्यालय में कर्मचारियों की कमी

इस कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से एक चतुर्थ वर्गीय, एक तृतीय वर्गीय कर्मचारी तथा एक कंप्यूटर आपरेटर की मांग की गई है ताकि संचिकाएं सही तरीके से रखी जा सके और समय पड़ने पर इसे निकालने में आसानी हो सके। उन्होंने विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति इस संबंध में जल्द ही कोई निर्णय लेंगे।

chat bot
आपका साथी