टाटा कॉलेज के भवन में होगा केयू का चौथा दीक्षा समारोह

जागरण संवाददाता जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षा समारोह की तैयारी गति पकड़न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 07:01 AM (IST)
टाटा कॉलेज के भवन में होगा केयू का चौथा दीक्षा समारोह
टाटा कॉलेज के भवन में होगा केयू का चौथा दीक्षा समारोह

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षा समारोह की तैयारी गति पकड़ने लगी है। यह समारोह 12 मार्च को प्रस्तावित है। टाटा कॉलेज चाईबासा में नवनिर्मित बहुद्देशीय परीक्षा भवन में चौथे दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भवन का निरीक्षण बुधवार को रजिस्ट्रार डॉ. एसएन सिंह, कुलानुशासक डॉ. एके झा, वोकेशनल सेल के कोर्डिनेटर डॉ. संजीव आनंद, डॉ. प्रसून दत्त सिंह, टाटा कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य डॉ. कस्तूरी बोईपाई ने किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभागार में एयर कंडिशनर नहीं है, रैलिंग व दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं है। इस कारण महाविद्यालय को आवश्यक एसी लगाने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को देने को कहा गया। भवन के सामने प्रवेश के लिए बनी सीढ़ी रैलिंग व रैंप बनाने का निर्देश दिया गया। सफाई आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश प्राचार्य एवं संबंधित ठेकेदार को दिया गया। विविध कमेटियों के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। दीक्षा समारोह के आयोजन समिति का गठन किया गया।

आयोजन समिति : कोल्हान विवि की कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें प्रति कुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह, वित्त सलाहकार मधूसूदन, डीएसडब्ल्यू डॉ. टीसीके रमण, प्रॉक्टर डॉ. एके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि, सीसीडीसी डॉ. जेपी मिश्रा, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, वोकेशनल सेल कोर्डिनेटर डॉ. संजीव आनंद, एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ. प्रसून दत्त सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मंगलेश्वर भकत, एमके मिश्रा, डॉ. रवींद्र सिंह, डॉ. राम प्रवेश प्रसाद, डॉ. एसपी मंडल, सभी विभागाध्यक्ष, सभी सीनेट सदस्य, सभी सिंडिकेट सदस्य, सभी प्रिंसिपल को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी