Kolhan University Appointed : कोल्हान विश्वविद्यालय में होगी घंटी आधारित 264 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, ये रही विषयवार जानकारी

Appointed in Kolhan University. कोल्हान विश्वविद्यालय में 264 घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। आवेदन का कार्य छह फरवरी तक चलेगा। आवेदन प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:00 AM (IST)
Kolhan University Appointed : कोल्हान विश्वविद्यालय में होगी घंटी आधारित 264 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, ये रही विषयवार जानकारी
चाईबासा स्थित कोल्‍हान विश्‍वविद्यालय का प्रवेश द्वार। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं। कोल्हान विश्वविद्यालय ने रिक्तियों के विरूद्ध 264 घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की बहाली निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। आवेदन का कार्य छह फरवरी तक चलेगा। इसके लिए विषयवार रिक्तियों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। रोस्टर के अनुसार रिक्त पदों को विभाजित कर दिया गया है। 

इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर जयंत शेखर से हस्ताक्षर से जारी सूचना के अनुसार यूजी के लिए नेट, जेट या स्लेट होना अनिवार्य है। पीजी के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन करेंगे। यूजी के लिए पीएचडी धारक भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली के आलोक में ही होगी। आवेदन प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

किस विषय में कितने घंटी आधारित शिक्षकों की होगी नियुक्ति

हिंदी - 12

इंग्लिश- 17

संस्कृत - 05

उर्दू - 09

बंगला - 09

ओडिया - 10

हो - 01

संताली - 02

फिलोशफी - 09

एंथोपोलॉजी - 09

सोशियोलॉजी - 07

इतिहास - 23

राजनीतिक विज्ञान - 16

भूगोल - 09

अर्थशास्त्र - 08

साइकोलॉजी - 16

होम साइंस - 05

फिजिक्स - 17

केमेस्ट्री - 14

बॉटनी - 08

जूलॉजी - 10

जियोलॉजी - 12

गणित - 08

स्टेटिक्स - 01

कॉमर्स - 27

ये कहते वि‍व‍ि प्रवक्‍ता

रिक्त सीटों के विरूद्ध यह विज्ञापन निकाला गया है। फरवरी तक इन घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति होने की उम्मीद है। ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ होने इन घंटी आधारित शिक्षकों से छात्रों को पठन-पाठन में सुविधा होगी।

 - डा. एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा।

chat bot
आपका साथी