रब के चरणों में नया साल मनाएं युवा : मंटू

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव को समर्पित तीन दिवसीय कीर्त

By Edited By: Publish:Fri, 23 Dec 2016 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 23 Dec 2016 03:07 AM (IST)
रब के चरणों में नया साल मनाएं युवा : मंटू

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव को समर्पित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का आयोजन 29 से 31 दिसंबर तक साकची गुरुद्वारा मैदान में किया जाएगा। गुरुनानक सेवा दल की ओर से आयोजित इस कीर्तन दरबार में इस बार भी 31 दिसंबर की रात 12 बजे जैसे ही नया वर्ष आएगा, वैसे ही पंडाल में फूलों की बारिश होगी। साकची गुरुद्वारा में पत्रकारों से बातचीत में दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि कीर्तन दरबार में लुधियाना वाले ज्ञानी बलदेव सिंह जी, अमृतसर हरिमंदिर साहिब से भाई साहिब भाई कमलजीत सिंह जी, भाई साहिब भाई सिमरनजीत सिंह जी व साकची गुरुद्वारा के हजुरी रागी जत्था भाई मनोहर सिंह जी संगत को निहाल करेंगे। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वह 31 दिसंबर की रात क्लबों में न जाकर कीर्तन दरबार में आकर रब के चरणों में बैठकर नये वर्ष का आनंद लें।

-----------------

श्री जपुजी साहिब का पाठ 23 को

साकची गुरुद्वारा में 23 दिसंबर को श्री जपुजी साहिब का पाठ सुबह आठ बजे आरंभ होगा, जो 27 दिसंबर को समाप्त होगा। उसी दिन श्री अखंड पाठ साकची गुरुद्वारा में रखा जायेगा, जिसकी समाप्ति 29 दिसंबर को होगी। शाम करीब सात बजे साकची गुरुद्वारा से शोभा यात्रा निकलेगी, जो साकची गुरुद्वारा मैदान जाएगी। इसके बाद कीर्तन दरबार शुरू होगा।

30 व 31 को गुरु का अटूट लंगर

कीर्तन दरबार के दौरान 29 की शाम, 30 व 31 दिसंबर को गुरुद्वारा मैदान में गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच बांटा जाएगा। शाम को चाय-नाश्ता का वितरण होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धार्मिक जत्थेबंदियां सहयोग कर रही है। संवाददाता सम्मेलन में मनमोहन सिंह, श्याम सिंह भाटिया, हरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, पप्पी बाबा, राजविन्दर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदेव सिंह राजा, दलवीर सिंह, अजीत सिंह गंभीर सहित संगत थी।

chat bot
आपका साथी