दोस्त की पत्नी से था संबंध, बेटा जन्मा तो बोला-पति को छोड़ो या बेटा मुझे दे दो

कदमा में जिस रतन पाइक ने जुगल किशोर की छुरा मारकर हत्या कर दी वह खुद उसका (जुगल का) दोस्त हुआ करता था। दोनों में लंबे समय तक अच्छी खासी दोस्ती थी। तो..ऐसा क्या हुआ जिसके कारण दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली? उनके बीच ऐसा क्या हुआ कि दोस्ती खूनी दुश्मनी में बदल गई?

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:30 AM (IST)
दोस्त की पत्नी से था संबंध, बेटा जन्मा तो बोला-पति को छोड़ो या बेटा मुझे दे दो
दोस्त की पत्नी से था संबंध, बेटा जन्मा तो बोला-पति को छोड़ो या बेटा मुझे दे दो

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कदमा में जिस रतन पाइक ने जुगल किशोर की छुरा मारकर हत्या कर दी वह खुद उसका (जुगल का) दोस्त हुआ करता था। दोनों में लंबे समय तक अच्छी खासी दोस्ती थी। तो..ऐसा क्या हुआ जिसके कारण दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली? उनके बीच ऐसा क्या हुआ कि दोस्ती खूनी दुश्मनी में बदल गई? इस सवाल का जवाब पुलिस ढूंढ ही रही थी कि जुगल के पिता ने अपनी ही पुत्रवधु (जुगल की पत्नी) के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर सनसनीखेल खुलासा कर दिया। जुगल के पिता चंद्रेश्वर पांडेय ने खुद अपनी पुत्रवधु पर अपने बेटे (जुगल) की हत्या में संलिप्त होने का संदेह जताते हुए पुलिस को शिकायतपत्र दिया है। इसमें उसने सोनारी निवासी रतन पाइक और अपनी पुत्रवधु को हत्या में शामिल बताया है।

कदमा इंस्पेक्टर जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि जुगल किशोर पांडेय के पिता चंद्रेश्वर पांडेय ने शिकायत में कहा है कि बेटे (जुगल) की हत्या का कारण बहू का रतन पाइक (हत्या का आरोपित) के साथ अवैध संबंध होना है।

--

जुगल की पत्नी से रतन मांग रहा था हाल में जन्मा बेटा

कदमा इंस्पेक्टर के अनुसार जुगल की पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि रतन के साथ उसका अवैध संबंध होने के बाद वह (रतन) उसपर पति (जुगल) का साथ छोड़ने और हाल में जन्मा नवजात पुत्र उसे (रतन को) देने का दबाव बना रहा था। इसमें रतन की पत्नी भी साथ दे रही थी। जुगल की पत्नी ने बताया कि उसने उसे बेटा नहीं दिया और जुगल को छोड़ने से भी मना कर दिया, इसलिए रतन ने जुगल और उस पर छुरा से जानलेवा हमला किया। पुलिस बता रही कि रतन की अपनी पत्नी से तीन बेटियां थी। रतन लड़का चाह रहा था। इस बीच जुगल की पत्नी से उसका अवैध संबंध हो गया। इसी बीच जुगल की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। उस बेटे के जन्म लेने के बाद रतन जुगल की पत्नी से वह बेटा उसे दे देने को कह रहा था। इसके लिए दबाव भी बना रहा था। जुगल की पत्नी से कहता था कि या तो जुगल को छोड़ कर मेरे साथ आ जाओ या फिर बेटे को मुझे दे दो। जांच मे पता चला है कि रतन पर बेटे की चाहत में खून सवार था। बहरहाल इस एंगल से पुलिस आगे की जांच कर रही है।

---

बहू को मारने आया था मार दिया जुगल को

जुगल किशोर पांडेय के परिवार वालों की मानें तो आरोपित रतन पाइक बहू को मारने के लिए आया था, लेकिन सामने जुगल दिख गया तो उसने जुगल की हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी