Job In Jusco: जुस्को में निकली आइटीआइ पास के लिए बहाली, ये रही आवेदन करने की पूरी जानकारी; देर मत करें

Jusco Job Recruitment 2021 टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) में बहाली निकली है। आपको यहां सभी जानकारी मिलेगी। कौन कर सकता है आवेदन क्या है प्रक्रिया जानिए। देर मत करें।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:16 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:13 AM (IST)
Job In Jusco: जुस्को में निकली आइटीआइ पास के लिए बहाली, ये रही आवेदन करने की पूरी जानकारी; देर मत करें
एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप के साथ दो वर्ष का पूर्णकालिक कोर्स करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जमशेदपुर, जासं। Jusco  Job Recruitment 2021 टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) में कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली निकली है। इसमें वही कर्मचारी पुत्र शामिल हो सकते हैं जिन्होंने इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आइटीआई पास किया हो। कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप के साथ दो वर्ष का पूर्णकालिक कोर्स करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आइटीआइ में 60 प्रतिशत अंक के साथ वे पास हुए हों, इसके लिए वे 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कंपनी की वेबसाइट जुस्को लिमिटेड डॉट कॉम वेबसाइड पर जाकर फार्म डाउनलोड करना होगा। फिर उसे भरकर जुस्को के एचआर ऑफिस में हार्ड कॉपी जमा करना होगा या जुस्को डॉट एचआर आइआर एट टाटा स्टील डॉट कॉम पर मेल कर भेजना होगा। इसके लिए वे ही कर्मचारी पुत्र आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म पहली अप्रैल 1981 के बाद हुई हो। एससी और एसटी के उम्मीदवारों को एक वर्ष की छूट मिलेगी।

होगी लिखित परीक्षा

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा से होगी। इसमें मैट्रिक स्तर तक का गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी व इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से संबधित सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल वैकल्पिक होंगे। इसके बाद इसमें जो सफल होंगे उनका साक्षात्कार होगा। मेडिकल के बाद ऐसे सफल कर्मचारी पुत्रों की नियुक्त कंपनी के जेडब्ल्यू 4 ग्रेड पर होगी। कंपनी में बहाल होने वाले सभी कर्मचरियों को तय नियमों के तहत वेतन, भत्ते, मेडिकल सुविधा सहित सभी अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा। तो देरी किस बात की।

chat bot
आपका साथी