Swachh survekshan 2020: जुगसलाई व जमशेदपुर अक्षेस का अव्वल प्रदर्शन, स्वच्छता के मामले में जमशेदपुर देश में सातवें नंबर पर Jamshedpur News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 के लिए देश भर के स्वच्छता अभियान में शामिल शहरों नगर निकायों का रैंकिंग जारी किया। झारखंड से पुरस्कार के लिए मात्र चार शहरों का चुनाव हुआ था।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 04:29 PM (IST)
Swachh survekshan 2020: जुगसलाई व जमशेदपुर अक्षेस का अव्वल प्रदर्शन, स्वच्छता के मामले में जमशेदपुर देश में सातवें नंबर पर Jamshedpur News
Swachh survekshan 2020: जुगसलाई व जमशेदपुर अक्षेस का अव्वल प्रदर्शन, स्वच्छता के मामले में जमशेदपुर देश में सातवें नंबर पर Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 के लिए देश भर के स्वच्छता अभियान में शामिल शहरों, नगर निकायों का रैंकिंग जारी किया। झारखंड से पुरस्कार के लिए मात्र चार शहरों का चुनाव हुआ था, जिसमें शहर के ही दो नगर निकाय जमशेदपुर अक्षेस व जुगसलाई नगर परिषद शामिल है। इसके अलावा खूंटी व मधुपुर शामिल थे। स्वच्दता रैंकिंग जुगसलाई व जमशेदपुर अक्षेस का अव्वल प्रदर्शन रहा। केंद्र सरकार द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार 25-50 हजार जनसंख्या वाले निकायों में जुगसलाई नगर परिषद झारखंड राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि पूर्वी भारत में 9 वें स्थान पर पहुंच गयी। बता दें कि जुगसलाई नगर परिसर 2019 में पूर्वी भारत में 176 नंबर पर थी। इसके अलावा जुगसलाई नगर परिषद को इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज कैटेगरी में भी पुरस्कार दिया गया।

वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 10 लाख जनवसंख्या वाले शहर में देश में 7 वें स्थान पर पहुंच कर अब तक अव्वल प्रदर्शन किया है। जमशेदपुर अक्षेस 2019 में देश में 15 वें स्थान पर थी। स्वच्छता सर्वेक्षेण में शहर के दोनों नगर निकाय ने अब तक का बेहतर प्रदर्शन करते हुए शहरवासियों के लिए गौरव का क्षण दिलाने में कामयाब हो गया। इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार व जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने सफलता के लिए आम जनता, कर्मचारी के साथ ही जुस्को के प्रति भी आभार जताया है, जिन्होंने शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आ रही है।

chat bot
आपका साथी