Jharkhand Assembly Election 2019 : सीएम रघुवर दास 18 को करेंगे नामांकन, एग्रिको से पैदल जाएंगे डीसी आफिस

Jharkhand Assembly Election 2019. मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से लगातार छठी बार चुनाव लड़ेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 02:33 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 02:33 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 :  सीएम रघुवर दास 18 को करेंगे नामांकन, एग्रिको से पैदल जाएंगे डीसी आफिस
Jharkhand Assembly Election 2019 : सीएम रघुवर दास 18 को करेंगे नामांकन, एग्रिको से पैदल जाएंगे डीसी आफिस

जमशेदपुर, जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से लगातार छठी बार चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन उन्होंने इसकी तैयारी कर ली है। यहां मतदान दूसरे चरण में सात दिसंबर को होना है। नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी। 

दिल्ली से शहर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के साथ बैठक की, जिसमें नामांकन से लेकर मतदान के दिन तक की रूपरेखा तय की गई। तय हुआ कि मुख्यमंत्री 18 नवंबर को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान से जुलूस की शक्ल में सुबह 10.30 बजे निकलेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ करीब पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं के मुताबिक उस दिन मुख्यमंत्री के लिए सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक शुभ मुहूर्त है। 

बांटी गई जिम्‍मेदारी

इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतदान पर्ची बांटने से लेकर बूथ कैडरों तक की अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी। यह भी निर्देश दिया कि कोई कार्यकर्ता दूसरे के काम में दखल नहीं देगा। अलग-अलग बूथों के समूह पर नजर रखने की जिम्मेदारी प्रमुख व अनुभवी कार्यकर्ताओं को दी गई, तो आपात स्थिति में संपर्क के लिए कंट्रोल रूम तक बनाने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम सभी बूथ लेवल कैडरों के सीधे संपर्क में रहेगा। 

 ये रहे  मौजूद

बैठक में भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा व रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सोमू, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल समेत पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी