Jharkhand Assembly Election 2019 :अजब-गजब : छह माह में महिला बन गई पुरुष

Jharkhand Assembly Election 2019. छह माह में कोई महिला पुरुष बन जाए और पुरुष महिला यह सुनकर आप चौंक सकते हैं। लेकिन यह हकीकत है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 05:22 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 :अजब-गजब : छह माह में महिला बन गई पुरुष
Jharkhand Assembly Election 2019 :अजब-गजब : छह माह में महिला बन गई पुरुष

जमशेदपुर, जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 विधानसभा मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही मतदाता पर्चियां घर-घर पहुंचने का सिलसिला जारी हो चुका है। रोचक बात यह सामने आ रही है कि कई मतदाताओं की पर्चियों में जेंडर बदल गया है।

छह माह में ही महिला को पुरुष बताया जा रहा है। ऐसे मतदाता  संशय में है कि उन्हें अपने मत डालने दिया जाएगा या नहीं। पूर्वी विधानसभा के वोटरों को मतदान पर्ची बांटने के लिए बीएलओ रविवार को घर घर पहुंची थी। मतदाता अपनी अपनी पर्ची देख रहे थे। जिसमें महिला के मतदान पर्ची पर पुरुष की तस्वीर व पुरुष की मतदान पर्ची पर महिला की तस्वीर लगी हुई थी। हालांकि छह माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में मतदान पर्ची में इस तरह की त्रृटि नहीं थी। पूर्वी विधानसभा की एक महिला मतदाता आरती सामंता के मतदान पर्ची में लगी तस्वीर की स्थान पर पुरुष की तस्वीर लगा दी गई है। ऐसे ही कई गलतियां मतदान पर्ची पर की गई है। किसी का नाम गलत है तो पुरुष मतदाता की तस्वीर के स्थान पर किसी दूसरे पुरुष की तस्वीर लगा दी गई है। 

chat bot
आपका साथी