Train Cancelled: 21 से 27 अगस्त तक आद्रा रेल मंडल में 6 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद, जानिए नया शेड्यूल

Train Cancelled दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 21 से 27 अगस्त तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लाक लेकर रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी। इस कारण से रेलवे ने 8 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि 8 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा। वहीं दो ट्रेनों को रिशिडि्यूल कर चलाने तथा ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गिजरेंगी।

By Paras PandeyEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2023 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2023 04:00 AM (IST)
Train Cancelled: 21 से 27 अगस्त तक आद्रा रेल मंडल में 6 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद, जानिए नया शेड्यूल
21 से 27 अगस्त आद्रा रेल मंडल में 6 ट्रेनों का परिचाल रहेगा रद (फाइल फोटो)

HighLights

  • 21 से 27 अगस्त आद्रा रेल मंडल में 6 ट्रेनों का परिचाल रहेगा रद

चक्रधरपुर जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 21 से 27 अगस्त तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लाक लेकर रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी। इस कारण से रेलवे ने 8 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि 8 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा। वहीं दो ट्रेनों को रिशिडि्यूल कर चलाने तथा ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 21, 23, 24, 26 व 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गोंद बिहार, मुरी होकर चलाने का निर्णय लिया है।

साप्ताहिक रोलिंग ब्लाक के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी।ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी:21 से 27 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू रद रहेगी । 22, 24 व 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू रद रहेगी। 21 से 23 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08644/08643 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू रद रहेगी। ये ट्रेनें इन तिथियों में शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी:21 से 27 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल व आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।

22, 24 व 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन आद्रा व हटिया स्टेशनों के बीच रद रहेगी। 22, 24 व 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमु स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा। 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 18023 / 18024 खड़गपुर गोमो खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन बिष्णुपुर स्टेशन तक होगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रिशिडि्यूल होकर चलेगी:21,23 व 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से तीन घंटे लेट से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाएगा। 25 अगस्त को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से दो घंटे लेट से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाएगा।   

chat bot
आपका साथी