Tata Steel में जेट का निकला रिजल्ट, 315 हुए सफल; ये रही पूरी जानकारी

Tata Steel. टाटा स्‍टील में जीइटी 2020 का रिजल्‍ट जारी हो गया है। 20 से 22 फरवरी तक एसएनटीआइ में साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:00 PM (IST)
Tata Steel में जेट का निकला रिजल्ट, 315 हुए सफल; ये रही पूरी जानकारी
Tata Steel में जेट का निकला रिजल्ट, 315 हुए सफल; ये रही पूरी जानकारी

जमशेदपुर, जासं। Jet Examination results in Tata Steel टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) 2020 का रिजल्ट जारी किया है। इसमें पांच संकायों में कुल 315 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है।

जनवरी  में देश भर से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटालर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स व इस्ट्रूमेंटेशन जैसे विषयों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए है। टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा जारी रिजल्ट में मैकेनिकल में 108, इलेक्ट्रिकल में 80, मेटलर्जी में 58, इलेक्ट्रॉनिक्स में 40 व इंस्ट्रूमेंटेशन में 29 युवाओं का चयन हुआ है। सभी का साक्षात्कार बिष्टुपुर स्थित शावक नानावटी टेक्नीकल इंस्टीटयूट (एसएनटीआइ) में 20 से 22 फरवरी के बीच होगा। साक्षात्कार में ये साथ ये लाना अनिवार्य

लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अपने साथ आठ तरह के दस्तावेज साथ लाना होगा। इसमें उन्हें दसवीं के मार्कशीट, डिप्लोमा व डिग्री का मार्कशीट, यदि कर्मचारी पुत्र हैं तो पिता का गेट पास या सर्विस बुक, रजिस्टर्ड रिलेशन का प्रमाण पत्र, एससी-एसटी हैं तो उसका प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। तीनों दिन साक्षात्कार सुबह नौ व ग्यारह बजे होगी। 

chat bot
आपका साथी