टाटा ओपेन गोल्फ में डेढ़ करोड़ की इनामी राशि, जीव मिल्खा होंगे आकर्षण के केंद्र Jamshedpur News

टाटा स्टील ग्रुप और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया 26-29 दिसंबर 2019 को जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में सीजन-एंडिंग टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 09:21 AM (IST)
टाटा ओपेन गोल्फ में डेढ़ करोड़ की इनामी राशि, जीव मिल्खा होंगे आकर्षण के केंद्र Jamshedpur News
टाटा ओपेन गोल्फ में डेढ़ करोड़ की इनामी राशि, जीव मिल्खा होंगे आकर्षण के केंद्र Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआइ (प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया) 26-29 दिसंबर, 2019 को जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में सीजन-एंडिंग टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे। इस प्रतियोगिता में डेढ़ करोड़ की इनामी राशि दांव पर है। विजेता को 24 लाख 24 हजार 750 मिलेंगे। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 16 लाख 74 हजार 750 रुपए, तीसरे स्थान पाने वाले को नौ लाख 39 हजार 750 रुपए और चौथे स्थान पर रहने वाले गोल्फर को सात लाख 59 हजार 750 रुपए मिलेंगे। 

यह इवेंट शानदार पुरस्कार पर्स की पेशकश करेगा और इसमें और 75 प्रोफेशनल्स भाग रहे हैं। 60 प्रोफेशनल्स के अलावा 15 प्रायोजित गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक-प्ले चैम्पियनशिप होगा और 36 होल्स के बाद कोई कट लागू नहीं होगी। सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि की गारंटी दी जाएगी। टूर्नामेंट से पहले प्रो-एम इवेंट बुधवार को खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में मौजूदा टाटा स्टील पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के शीर्ष 60 खिलाडिय़ों को शामिल किया जाएगा, जिसमें राशिद खान और चिकारंगप्पा के साथ-साथ भारतीय गोल्फिंग दिग्गज जीव मिल्खा सिंह (13 अंतर्राष्ट्रीय जीत, गगनजीत भुल्लर (10 अंतरराष्ट्रीय जीत), च्योति रंधावा (9 अंतरराष्ट्रीय जीत) और एसएसपी चौरसिया (6 अंतरराष्ट्रीय जीत) जैसे 15 आमंत्रित प्रोफेशनल शामिल हैं। जीव जमशेदपुर में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करेंगे। च्योति, एसएसपी और गगनजीत ने पिछले दिनों जमशेदपुर के टाटा ओपन में प्रतिस्पर्धा की थी।

2003, 2005 और 2006 में टाटा ओपन के तीन बार के विजेता एसएसपी चौरसिया करीब 12 साल बाद जमशेदपुर में खेल रहे हैं। 2011 में टाटा ओपन में उपविजेता च्योति रंधावा और गगनजीत भुल्लर क्रमश: आठ साल और 12 साल बाद स्टील सिटी में कदम रखेंगे। 

संजीव पाल ने कहा, टाटा स्टील भारत में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेल प्रतिभाओं के पोषण और समर्थन में हमेशा अग्रणी रही है। गोल्फ में उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के पीजीटीआई के साथ सहयोग हमारे साझा लक्ष्य का एक स्वाभाविक परिणाम है।

पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा, हम इस सीजन से टाटा स्टील को पीजीटीआई के अंब्रेला पार्टनर के रूप में आने के लिए धन्यवाद देते हैं। 2006 में स्थापना के बाद से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप पीजीटीआइ को टाटा स्टील के निर्बाध समर्थन को दोहराया है।टूर्नामेंट स्थल, गोलमुरी गोल्फ कोर्स, एक हरा-भरा, सुंदर और बहुत अच्छी तरह से मेंटेन गोल्फ कोर्स है जो गोल्फरों को किसी भी त्रुटि के लिए जगह नहीं देता है। संवाददाता सम्मेलन में च्योति रंधावा, उत्तम सिंह मुंडी, संजीव पाल, जीव मिल्खा सिंह, एसएसपी चौरसिया और तरुण डागा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी