Coronavirus Lockdown: लौहनगरी के प्रोड्यूसर ने वर्क फ्रॉम होम पर बनाई शार्ट फिल्में Jamshedpur News

Jharkhand Entertainment. कुमार राजेश ने वर्क फ्रॉम होम में कोरोना पर तीन शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। मुंबई से मॉस मीडिया का कोर्स करने वाले उनके बेटे साहिल ने इन फिल्मों की एडिट‍िंंग की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 09:46 AM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 09:46 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: लौहनगरी के प्रोड्यूसर ने वर्क फ्रॉम होम पर बनाई शार्ट फिल्में Jamshedpur News
Coronavirus Lockdown: लौहनगरी के प्रोड्यूसर ने वर्क फ्रॉम होम पर बनाई शार्ट फिल्में Jamshedpur News
जमशेदपुर,  मुजतबा हैदर रिजवी। जमशेदपुर के एग्रिको के शिव स‍िंंह बागान निवासी को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व छात्र शॉर्ट फिल्म निर्माता और निर्देशक कुमार राजेश ने वर्क फ्रॉम होम में कोरोना पर तीन शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। मुंबई से मॉस मीडिया का कोर्स करने वाले उनके बेटे साहिल ने इन फिल्मों की एडिट‍िंंग की है।
यह तीनों फिल्में लॉकडाउन, लाइव और कोरोना योद्धा लोगों को कोरोना पर जारी सरकारी निर्देशों का पालन करना, लॉकडाउन में घर से बाहर ना निकलने और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का पैगाम देती हैं। कुमार राजेश की तीनों फिल्में यूट्यूब पर शहर में खूब देखी जा रही हैं। कुमार राजेश लॉकडाउन से पहले अपनी बेटी को मुंबई से जमशेदपुर छोडऩे आए थे और लॉकडाउन होने के बाद यहां फंस गए। घर पर रहते हुए उन्होंने अपने मुंबई के साथियों से संपर्क साधा और कोरोना पर शॉर्ट फिल्म बनाने का फैसला लिया। कुमार राजेश ने सभी कलाकारों को उनका रोल बता दिया और कलाकारों ने अपने मोबाइल से अपने घर पर ही अपने किरदार को शूट कर कुमार राजेश को भेज दिया।
इन कलाकारों ने किया काम
इन फिल्मों में मुंबई के जाने-माने कलाकारों हिमानी शिवपुरी, सुनील पाल, शुभा सक्सेना, जावेद हैदर, सोनिका गिल, प्रेरणा भट्ट, गरिमा अग्रवाल, राज कुमार कनौजिया, राम लखन आदि के अलावा खुद राजेश और उनके बेटे साहिल ने भी काम किया है। राजेश थिएटर से जुड़े थे। तुलसी भवन में उनके शो होते थे। उन्होंने लगभग 90 ड्रामा में काम किया। मशहूर रंगकर्मी हरी मित्तल उनके गुरु हैं। 
chat bot
आपका साथी