पुण्यतिथि पर याद किए गए वारांग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा

आदिवासी हो भाषा वारांग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 34वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को शहर में कई जगहों पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाई गई। मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने सीतारामडेरा स्थित ओत गुरु कोल लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:12 AM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए वारांग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा
पुण्यतिथि पर याद किए गए वारांग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा

जासं, जमशेदपुर : आदिवासी हो भाषा वारांग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 34वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को शहर में कई जगहों पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाई गई। मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने सीतारामडेरा स्थित ओत गुरु कोल लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

कोरोना महामारी के कारण महासभा की ओर से इस वर्ष श्रद्धाजंलि सभा का हुई। आदिवासी हो समाज, पुराना सीतारामडेरा के अध्यक्ष राजेश कोंडेयोंग के नेतृत्व में आोत गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर शहर में रहने वाले हो समाज के लोग जुटे थे। शारीरिक दूरी बनाकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

चुनावी जुमला है राजनीतिक दलों की घोषणा

बस्तीवासी व समाज के लोगों ने सामाजिक व ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली ने कहा कि राज्य में हो भाषा को द्वितीय राज्यभाषा की दर्जा तो मिला लेकिन न तो हो भाषा के शिक्षकों की बहाली हुई है, न ही हो भाषा की पुस्तकें सरकारी स्तर पर छप रही है।

अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश कांडेयोंग ने की। मौके पर निकिता सोय, राजकुमार हेम्ब्रम, संगीता सामड, शबनम बारी, महावीर पड़ेया, दुर्गामुनि, पूजा सुंडी, सलोनी हांसदा समेत कई लोग मौजूद थे।

झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने किया याद

मानगो के शंकोसाई स्थित ओत गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिवासी हो समाज के लोगों और झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर बिट्टू सुंडी, उपेंद्र बांडरा, अंकुर कुड़मी, ललन प्रसाद, सुनील हेम्ब्रम समेत कई लोग उपस्थित थे।

घाघीडीह में भी दी गई श्रद्धांजलि

आदिवासी हो समाज घाघीडीह ने सोमवार को ओत गुरु कोल लाको बोदरा के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही वारंग क्षिति लिपि को समाज के हर व्यक्ति को अपनाने का आह्वान किया।

श्रद्धांजलि देने वालो में बुधन सिंह बानरा, जेना सोय, सनी कांडेयोंग, मनीष बारी, सुखदेव गगराई, बिरसा बानरा, निरल हेंब्रम, शर्मिला बिरूवा, परिमा बिरूली कई लोग मौजूद थे।

लाको बोदरा पर बनेगी फिल्म

ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन ने भी ओत गुरु कोल लाको बोदरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एसोसिएशन के संरक्षक चंद्र मोहन नाग के नेतृत्व में सीतारामडेरा में लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. गीता सुंडी, अजय बिरुली, राजूराज बिरुली, जीतू लोहार समेत कई लोग उपस्थित थे।

भाजपा ने किया माल्यार्पण

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने सीतरामडेरा में ओत गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष काजू सांडिल, विजय सोय, चंदमानी कुंकल, रमेश हांसदा, संतोष सांडिल, बिष्णु समेत कई लोग मौजूद थे।

----

बागुनहातु में भी मनाई गई पुण्यतिथि

आदिवासी हो समाज बगुनहातु के अध्यक्ष शिव चरण बारी के अगुवाई में बागुनहातु हो भवन में लाको बोदरा की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर रवि सावैयां, राजा तुविड, बुधराम पाड़ेया, राजू गुईया, विश्वाजित, विक्रम हेम्ब्रम, टनटन मुंदुइया, लादू देवगम, दीपक बराय, शबनम देवगम, सरस्वती सावैयां, शिल्पी हेम्ब्रम समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी